scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

10 घंटे की बैटरी के साथ नेकबैंड स्टाइल वाले ये नए वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च, कीमत 999 रुपये

Boult Audio ProBass Escape
  • 1/6

Boult Audio ने मंगलवार को भारत में नेकबैंड पैटर्न वाले नए वायरलेस हेडफोन्स ProBass Escape को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को 10 घंटे की बैटरी मिलेगी. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

Boult Audio ProBass Escape
  • 2/6

Boult Audio ProBass Escape की कीमत 999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से ब्लू-ब्लैक, रेड-ब्लैक और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को इन ईयरफोन्स के साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी.

Boult Audio ProBass Escape
  • 3/6

Boult Audio ProBass Escape के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में हाई फिडेलिटी मैग्नेटिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. दावे के मुताबिक ये एडिशनल बेस ईफेक्ट  प्रोड्यूस करते हैं. अपनी पसंद के हिसाब से हेडफोन्स को एडजस्ट करने के लिए आपको ईयर टिप्स के दो एडिशनल पेयर्स मिलेंगे.

Advertisement
Boult Audio ProBass Escape
  • 4/6

हेडफोन्स फिजिकल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे यूजर्स वॉल्यूम एडजस्ट कर पाएंगे. सॉन्ग चेंज कर पाएंगे और कॉल्स कट/रिसीव कर पाएंगे. साथ ही इसमें बैटरी लेवल्स, पावर और कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए बिल्ट-इन इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं.

Boult Audio ProBass Escape
  • 5/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स को इसमें 10 मीटर की रेंज मिलेगी. हेडफोन्स में यहां रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी मिलेगी.

Boult Audio ProBass Escape
  • 6/6

मिली जानकारी के मुताबिक बैटरी को फुल चार्ज होने में 1.2 घंटे का वक्त लगेगा. Boult Audio ProBass Escape में चार्जिंग के लिए Micro-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement