scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BRATA वायरस के इस वैरिएंट से सावधान, Android फोन पर एक गलती और बैंक अकाउंट खाली

Malware
  • 1/6

लगभग 85 परसेंट स्मार्टफोन्स Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. एंड्रॉयड फोन्स ओपन सोर्स बेस्ड सिस्टम है जिस वजह से थर्ड पार्टी ऐप को भी इंस्टॉल किया जा सकता है. इस वजह से ये स्कैमर्स के निशाने पर भी ये होता है. अब एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है जो Android फोन यूजर्स को टारगेट कर रहा है. 

Malware
  • 2/6

इस मैलवेयर का नाम BRATA (Brazilian Remote Access Tool, Android) रखा गया है. BRATA मैलवेयर को सबसे पहले साल 2019 में देखा गया था. अब इसके एक नए वैरिएंट को देखा गया है. 

Malware
  • 3/6

BRATA मैलवेयर का ये वैरिएंट एंड्रॉयड डिवाइस में मौजूद बैंक ऐप्स से पैसे चुरा लेता है और डिवाइस का सारा डेटा डिलीट कर देता है. रिसर्चर ने इसको लेकर लोगों को चेतावनी दी है. इसको लेकर कहा गया है कि ये टारगेट डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट कर सकता है. 

Advertisement
Malware
  • 4/6

इसके अलावा ये बिना विक्टिम से परमिशन लिए डेटा को वाइपआउट कर सकता है. सिर्फ डेटा ही नहीं BRATA का यूज ई-बैकिंग ऐप से पैसे चुराने के लिए भी किया जा रहा है. इसको लेकर Cleafy ने रिपोर्ट किया है. 

Malware
  • 5/6

रिपोर्ट में बताया गय़ा है कि विक्टिम के डिवाइस पर इंस्टॉल्ड बैंकिंग ऐप्स से बैंक अकाउंट का एक्सेस इस वायरस को मिल जाता है. एक्सेस मिलते ही ये सबसे पहले फोन को फैक्ट्री रिसेट करता है ताकि विक्टिम का ध्यान हटा सके. 

Malware
  • 6/6

Cleafy के अनुसार BRATA का ये वैरिएंट यूजर के लोकेशन को ट्रैक करने के अलावा इंफैक्टेड डिवाइस की एक्टिविटी के डेटा को भी एक्सेस कर सकता है. ये एक बैंकिंग ट्रोजन है जो यूजर के एंड्रॉयड डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकता है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको थर्ड पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement