सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना नया फर्स्ट रिचार्ज कूपन जारी किया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने 47 रुपये का एक नया रिचार्ज कूपन पेश किया है. सर्विस प्रोवाइडर ने इस प्लान को प्रमोशनल बेसिस पर उतारा है.
ये नया 47 रुपये वाला रिचार्ज कूपन 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध रहेगा. ये नया फर्स्ट रिचार्ज कूपन उन नए यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा, जो अपना नंबर पहली बार रिचार्ज करेंगे.
BSNL के इस नए 47 रुपये वाले प्लान में 14GB ग्राहकों को मिलेगा. ये पैक में 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है. ये प्लान फिलहाल केवल चेन्नई सर्किल में मौजूद है.
आपको बता दें इस प्लान में ग्राहकों को 14GB डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलेगा. साथ ही आपको बता दें कंपनी ने डॉमेस्टिक कॉल्स से FUP को भी हटा दिया है.
इस महीने की शुरुआत में BSNL ने अपने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव किया था. बदलाव के बाद यूजर्स इस प्लान के तहत अब अनलिमिटेड कॉलिंग फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं.