scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BSNL ने पेश किया 47 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानें इसमें कंपनी क्या कुछ दे रही है

BSNL introduces Rs 47 prepaid plan
  • 1/6

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना नया फर्स्ट रिचार्ज कूपन जारी किया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने 47 रुपये का एक नया रिचार्ज कूपन पेश किया है. सर्विस प्रोवाइडर ने इस प्लान को प्रमोशनल बेसिस पर उतारा है.

BSNL introduces Rs 47 prepaid plan
  • 2/6

ये नया 47 रुपये वाला रिचार्ज कूपन 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध रहेगा. ये नया फर्स्ट रिचार्ज कूपन उन नए यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा, जो अपना नंबर पहली बार रिचार्ज करेंगे.

 

BSNL introduces Rs 47 prepaid plan
  • 3/6

BSNL के इस नए 47 रुपये वाले प्लान में 14GB ग्राहकों को मिलेगा. ये पैक में 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है. ये प्लान फिलहाल केवल चेन्नई सर्किल में मौजूद है.

Advertisement
BSNL introduces Rs 47 prepaid plan
  • 4/6

आपको बता दें इस प्लान में ग्राहकों को 14GB डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलेगा. साथ ही आपको बता दें कंपनी ने डॉमेस्टिक कॉल्स से FUP को भी हटा दिया है.

BSNL introduces Rs 47 prepaid plan
  • 5/6

इस महीने की शुरुआत में BSNL ने अपने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव किया था. बदलाव के बाद यूजर्स इस प्लान के तहत अब अनलिमिटेड कॉलिंग फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं.

BSNL introduces Rs 47 prepaid plan
  • 6/6

पहले इस 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 300 मिनट दिया जाता था. हालांकि, अब ग्राहक BSNL और दूसरे नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान में 25GB डेटा भी दिया जाता है. इन सबके अलावा इसमें 75GB तक डेटा रोलओवर फैसिलिटी और रोज 100SMS दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement