BSNL कस्टमर्स के लिए कई प्लान्स लाता रहता है. इससे यूजर्स को काफी बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कस्टमर्स के लिए एक नया Prepaid Plan लॉन्च किया है. ये लॉन्ग टर्म प्लान है. इसमें आपको ढेर सारा डेटा मिलेगा.
BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2022 रुपये रखी गई है. इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 75GB डेटा हर महीने दिया जाता है. जैसा की ऊपर ही बताया गया है ये प्लान लॉन्ग टर्म यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो ज्यादा डेटा यूज करना चाहते हैं. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
BSNL का 2022 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
BSNL का 2022 रुपये वाला प्लान 75GB डेटा प्रति महीने के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100SMS भी दिए जाते हैं.
महीने में मिलने वाला 75GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 40Kbps हो जाती है. BSNL का ये प्रीपेड प्लान सीमित समय के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस प्लान को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ऑफर कर रही है.
आपको बता दें कि ये ऑफर 31 अगस्त 2022 तक के लिए ही है. इस वजह से अगर आप इस प्लान के बेनिफिट्स का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको इस महीने ही इसका फायदा उठाना होगा. अगर आपके एरिया में बीएसएनएल का नेटवर्क कवरेज बढ़िया है तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं.