BSNL ने अपने 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से पेश कर दिया है. याद के तौर पर बता दें सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान को पहले जनवरी में पेश किया था और इसके जरिए डेटा, SMS और फ्री कॉलिंग दी जा रही थी.
हालांकि, तब ये प्लान को केवल चेन्नई और हरियाणा सर्किल में उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, अब इसे भारत के सभी सर्किलों के यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आपको बता दें प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे.
कंपनी के इस 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस दौरान इसमें बिना स्पीड रेस्ट्रिक्शन के अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही इसमें रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स भी दिए जाते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि BSNL का ये प्रीपेड प्लान प्रमोशनल तौर पर उतारा गया है. यानी ये केवल सीमित के लिए ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये लॉन्च के बाद से 90 दिनों के लिए उपलब्ध होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, BSNL STV-398 को ग्राहक 10 अप्रैल 2021 से खरीद पाएंगे. इस तारीख से 90 दिन जोड़े तो ये प्लान 9 जुलाई 2021 तक उपलब्ध रहेगा.