टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की है. इसमें उन BSNL सब्सक्राइबर्स के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाई जाएगी जिनकी वैलिडिटी 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म हो रही है.
BSNL ने बताया Tauktae चक्रवात और कोरोना की वजह से कस्टमर्स के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की गई है. वैलिडिटी बढ़ाने के अलावा BSNL इससे प्रभावित कस्टमर्स को 100 मिनट फ्री-कॉलिंग भी देगा. BSNL ने कन्फर्म किया है प्रभावित प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ा दी गई है.
ये एक्सटेंशन बिना किसी कॉस्ट के किया जा रहा है. इससे कस्टमर्स को इस कोरोना काल में बिना किसी असुविधा के इनकमिंग कॉल की फैसिलिटी मिलती रहेगी. वैलिडिटी एक्सटेंशन के अलावा यूजर्स को 100 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.
ये सुविधा उन कस्टमर्स को दी जा रही है, जिनकी वैलिडिटी 1 अप्रैल या उसके बाद एक्सपायर हो रही है. BSNL के चेयरमैन Pravin Kumar Purwar ने बताया कि उन्होंने अपने कस्टमर्स से अपील की है वो रिचार्ज करवाने के लिए रिटेल स्टोर पर निर्भर ना रहें. वो अपने फोन को ऑनलाइन रिचार्ज करवाएं.
एक स्टेटमेंट में Pravin Kumar Purwar ने बताया वो अपने सब्सक्राइबर्स गो डिजिटल जाने की अपील कर रहे हैं. रिचार्ज के कई ऑप्शन्स उपलब्ध है. इसमें वो MyBSNL मोबाइल ऐप, BSNL की वेबसाइट या पॉपुलर वॉलेट सर्विस से रिचार्ज कर सकते हैं.