Airtel, Jio और Vi के Prepaid Plans के महंगे होने के बाद यूजर्स लगातार सस्ते प्लान देख रहे हैं. हाल ही में Airtel, Jio और Vi ने 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स लॉन्च किए थे. BSNL के भी कई प्लान्स 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स के साथ आते हैं.
BSNL के इन प्लान्स में कई बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. आपको यहां पर BSNL के सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. आपको बता दें ये प्लान सर्कल के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. इस वजह से रिचार्ज करने से पहले टेलीकॉम कंपनी से जरूर वेरिफाई कर लें.
BSNL का 16 रुपये वाला प्लान
ये BSNL का सबसे बेसिक प्लान है. इस प्लान को आप तब ले सकते हैं जब केवल सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होती है. इस प्लान से कॉल करने पर आपको 20 पैसे प्रति मिनट खर्च करने होंगे. इस प्लान में कोई डेटा या SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं.
BSNL का 147 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट कॉल्स दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ लोकल और नेशनल कॉल्स फ्री में किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में 10GB मोबाइल डेटा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसमें SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं.
BSNL का 247 रुपये वाला प्लान
अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आप BSNL के 247 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं. इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें यूजर्स को 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाती है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100SMS दिए जाते हैं.
BSNL का 299 रुपये वाला प्लान
अगर आप अपने लिए और भी ज्यादा डेटा चाहते हैं तो आप BSNL के 299 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं. इस प्लान में डेली 3GB मोबाइल डेटा दिया जाता है. यानी इस वैलिडिटी के दौरान आपको टोटल 90GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स दिए जाते हैं.