भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी कम कीमत वाले कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमत और घटा उन्हें सस्ता बना दिया है. ये प्लान्स 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये वाले हैं. आपको बता दें इन प्लान्स की केवल कीमत में ही बदलाव किया गया है. बाकी इनके बेनिफिट्स और वैलिडिटी पहले जैसे ही रहेंगे.
KeralaTelecom.info की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने केरल के ग्राहकों को नए बदलाव को लेकर जानकारी दे दी है. बदले गए प्लान्स आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, गुजरात और हरियाणा जैसे सर्किलों में भी उपलब्ध कराए गए हैं. ये जानकारी BSNL की साइट पर दी गई है.
किए गए बदलाव के बाद अब BSNL 58 रुपये वाले प्लान को 57 रुपये में, 57 रुपये वाले प्लान को 56 रुपये में और 56 रुपये वाले प्लान को 54 रुपये में दे रहा है. इनके बेनिफिट्स और वैलिडिटी पहले जैसे ही हैं.
कंपनी के नए 57 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसके जरिए यूजर्स 30 दिन के लिए प्रीपेड इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिवेट या एक्सटेंड कर सकते हैं. इसी तरह 56 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 10 दिन के लिए 10GB डेटा और Zing Entertainment म्यूजिक का एक्सेस मिलेगा.
वहीं, 56 रुपये में ग्राहकों को 8 दिन के लिए 5,600 सेकेंड्स टॉक टाइम मिलेगा. ग्राहक इन बदले गए BSNL रिचार्ज प्लान्स को अपने फोन से 123 पर SMS कर खरीद सकते हैं.