scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BSNL ने लॉन्च किया 251 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा इतना डेटा

BSNL Rs 251 Prepaid Plan
  • 1/6

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबले के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 251 रुपये है. ये एक डेटा ओनली वर्क फ्रॉम होम प्लान है.

BSNL Rs 251 Prepaid Plan
  • 2/6

कंपनी अपने इस नए 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बिना कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स के 70GB टोटल डेटा ऑफर कर रही है. BSNL के इस डेटा ओनली प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. 

BSNL Rs 251 Prepaid Plan
  • 3/6

251 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी 151 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है. इस प्लान में कुल 40GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. BSNL के 251 रुपये वाले प्लान का मुकाबला जियो, एयरटेल और Vi के 251 रुपये वाले प्लान से रहेगा.

 

Advertisement
Jio
  • 4/6

जियो के 251 रुपये वाले प्लान में कुल 50GB डेटा ऑफर किया जाता है. ये प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ये भी एक डेटा ओनली प्लान है. ऐसे में इसमें भी ग्राहकों को कॉलिंग फैसिलिटी नहीं मिलेगी.

Airtel
  • 5/6

दूसरी तरफ एयरटेल के 251 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यहां भी ग्राहकों को टोटल 50GB डेटा ऑफर किया जाता है. हालांकि, ये प्लान किसी वैलिडिटी के साथ नहीं आता है. ऐसे में ये ग्राहक के बेस प्लान की वैलिडिटी तक चलता है.

Vi
  • 6/6

अंत में Vi के 251 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ये भी एक डेटा ओनली प्लान ही है. कंपनी टोटल 50GB डेटा ऑफर करती है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.

Advertisement
Advertisement