सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं, जो बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी अच्छे हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो कंपनी 153 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. इसमें ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा दिया जाता है. इसी तरह कंपनी के पास एक 485 रुपये वाला प्लान भी है जो 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
BSNL का 485 रुपये का प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसा प्लान कोई टेलीकॉम कंपनी ऑफर नहीं करती है. कंपनी का 485 रुपये वाला प्लान एक कॉम्बो प्लान है. इसमें 1.5GB डेली डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं.
पहले BSNL के प्लान्स कॉलिंग के लिए 250 मिनट की लिमिट के साथ आते थे. हालांकि, अब कंपनी ने प्लान्स में बदलाव कर दिया है. यानी FUP लिमिट को खत्म कर दिया है.
साथ ही आपको बता दें इस प्लान में 1.5GB डेटा की लिमिट के साथ स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी. ये प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के ज्यादातर ऐसे प्लान्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. लेकिन BSNL द्वारा 6 दिन की एडिशनल वैलिडिटी दी जा रही है.