scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स कैसे करते हैं काम? कितनी तरह के होते हैं? कहां से खरीदें? जानें सबकुछ

All About Oxygen Concentrators
  • 1/12

भारत में कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से भारत में रोज 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. रोजाना होनी वाली मौतों के आंकड़े भी काफी डराने वाले हैं. भारत के कई शहरों के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. सरकारें इस कमी को दूर करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं. ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी डिमांड बढ़ गई है.

All About Oxygen Concentrators
  • 2/12

हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी डिमांड काफी बढ़ी हुई है. लेकिन, संभव है कि बहुत सारे लोगों को इसके इस्तेमाल और इससे जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी ना हो. ऐसे में हम यहां आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं.

All About Oxygen Concentrators
  • 3/12

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्या है और कैसे काम करता है?

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक डिवाइस है जो एंबियंट एयर से ऑक्सीजन को फिल्टर करती है. आपको बता दें वातावरण में केवल 21 प्रतिशत ही ऑक्सीजन मौजूद होता है. बाकी 78 प्रतिशत नाइट्रोजन और 1 प्रतिशत दूसरे गैस होते हैं. ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा से केवल ऑक्सीजन को फिल्टर करता है और नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है. फिल्टर करने के बाद ये डिवाइस पेशेंट को 90-95 प्रतिशत ऑक्सीजन उपलब्ध कराती है.

Advertisement
All About Oxygen Concentrators
  • 4/12

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किनके लिए सही है?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑक्सीजन लेवल 90-94 प्रतिशत होने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद से सांस ली जा सकती है. लेकिन, अगर पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल इससे नीचे जाता है तो उसे हॉक्सिपट जाने की जरूरत होगी. ऑक्सीजन लेवल 90 प्रतिशत से नीचे जाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मदद नहीं कर पाता.

All About Oxygen Concentrators
  • 5/12

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलिंडर से कैसे अलग है?

भले ही ये दोनों पेशेंट को ऑक्सीजन ही उपलब्ध कराते हैं. लेकिन, दोनों में काफी अंतर होता है. ऑक्सीजन सिलिंडर में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन होता है. यानी लगभग 99 प्रतिशत कंसंट्रेटेड ऑक्सीजन इसमें रहता है. साथ ही इसमें मौजूद एयर प्रेशराइज्ड होता है. ऐसे में ये पेशेंट्स को एक्स्ट्रीमली हाई फ्लो रेट में ऑक्सीजन सप्लाई करता है. एक ऑक्सीजन सिलिंडर एक मिनट में करीब 15 लीटर तक ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है.

All About Oxygen Concentrators
  • 6/12

लेकिन, सिलिंडर को रिफिल कराना होता है. जबकि, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 24x7 ऑपरेट हो सकते हैं. लेकिन, ये प्रेशराइज्ड ऑक्सीजन सप्लाई नहीं दे सकते. ये 1 मिनट में केवल 5-10 लीटर ऑक्सीजन ही सप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में इसे गंभीर मरीजों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता.

All About Oxygen Concentrators
  • 7/12

कहां से खरीदें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर?

कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेल करती हैं. हालांकि, 1mg, Nightingales India, Healthklin और Healthgenie जैसी साइट्स इसे खरीदने के लिए ज्यादा सेफ हैं. ध्यान रहे इसकी डिमांड ज्यादा होने की वजह से कुछ लोग इसे ब्लैक में भी सेल कर रहे हैं और ह्यूमिडिफायर्स को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बोलकर लोगों को थमा दे रहे हैं.

All About Oxygen Concentrators
  • 8/12

ऐसे में मरीजों और उनके परिवार वालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते वक्त काफी सावधानी बरतनी होगी. हमारा सुझाव ये है कि इसे किसी ऑफिशियल वेबसाइट या रजिस्टर्ड सेलर से ही खरीदें. या ऐसे किसी लोकल स्टोर से खरीदें जिसे आप पहले से जानते हों. साथ ही सोशल मीडिया या वॉट्सऐप पर बेच रहे किसी अनजान व्यक्ति से ऑक्सीजन कंसंक्ट्रेटर खरीदने से बचें. लेकिन, अगर एकदम ही ज्यादा अर्जेंट हो तो खरीदें लेकिन, पैसे एडवांस में ना दें. पैसे डिलीवरी होने के बाद दें या जाकर इसे कलेक्ट करें और दें.

All About Oxygen Concentrators
  • 9/12

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के प्रकार:

बाजार में दो तरह के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलते हैं.

1. होम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है होम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स घर में इस्तेमाल के लिए आते हैं. ये कंसंट्रेटर्स इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते हैं. इन्हें ऑपरेट करने के लिए वॉल सॉकेट से पावर चाहिए होती है. ऐसे कंसंट्रेटर्स पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की तुलना में ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में गंभीर स्थितियों के लिए ये ज्यादा बेहतर ऑप्शन है.

 

Advertisement
All About Oxygen Concentrators
  • 10/12

2. पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ये पोर्टेबल साइज वाले होते हैं और इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है. इन्हें ऑपरेट होने के लिए वॉल सॉकेट से लगातार पावर की जरूरत नहीं पड़ती. ये इन-बिल्ट बैटरी के साथ आते हैं. एक बार चार्ज होने के बाद इन्हें लगभग 5-10 घंटे तक चलाया जा सकता है. ये मॉडल पर निर्भर करता है. लेकिन, इसमें ऑक्सीजन का फ्लो लिमिटेड रहता है. ऐसे में गंभीर स्थितियों में ये बेहतर ऑप्शन नहीं होते.

All About Oxygen Concentrators
  • 11/12

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान:

कैपेसिटी

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते वक्त आपको कैपेसिटी का ध्यान रखना होगा. ये अलग-अलग साइज में आते हैं. आपको डिमांड के हिसाब से सेलेक्ट करना होगा. होम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स 5L और 10L कैपेसिटी में आते हैं. पहला एक मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है और दूसरा एक मिनट में 10 लीटर.

 

All About Oxygen Concentrators
  • 12/12

ऑक्सीजन कंसंट्रेशन लेवल

सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेट एक जैसे नहीं होते. कुछ कंसंट्रेटर्स 87 प्रतिशत तक तो कुछ 93 प्रतिशत तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं. ये मॉडल पर डिपेंड करता है. अगर आपको पास चॉइस हो तो ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेशन लेवल वाले कंसंट्रेटर को लेना प्रेफर करें. आपको बता दें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमत 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है.

 

Advertisement
Advertisement