scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance के फाउंडर ने अपने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान

Bytedance CEO Image_Reuters
  • 1/6

शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance के फाउंडर Zhang Yiming इस्तीफा देने वाले है. इसको लेकर ByteDance ने अपने कर्मचारियों को एक मेमो दिया है. इसमें कहा गया है Zhang Yiming चीफ एग्जीक्यूटिव पद को छोड़ रहे हैं. 
 

Bytedance CEO Image_Reuters
  • 2/6

Zhang Yiming की जगह अब ह्यूमन रिसोर्स चीफ Liang Rubo लेंगे. कंपनी ने इस बात की जानकारी गुरूवार को दी. इसको सबसे पहले Reuters ने रिपोर्ट किया था. Reuters ने बताया 2012 में ByteDance के लॉन्च के बाद से ये बड़ा बदलाव है. 
 

TikTok
  • 3/6

लॉन्च के बाद से ही कंपनी काफी तेजी से बढ़ी और चीन में सबसे बड़े सोशल मीडिया फोर्स बनकर उभरी. इसका शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok भी टीनएजर्स में काफी पॉपुलर हो गया. ग्लोबली भी TikTok को काफी ज्यादा प्यार मिला है. हालांकि भारत में इसे पिछले साल बैन कर दिया गया था.
 

Advertisement
TikTok
  • 4/6

ByteDance ने अपने एक स्टेटमेंट में बताया Zhang को इस साल के अंत तक की स्ट्रेटेजी पॉजीशन दिया जाएगा. Zhang ने मेमो में लिखा ByteDance के ह्यूमन रिसोर्स हेड Liang को अब चीफ एग्जीक्यूटिव की जिम्मेदारी दी जा रही है. 
 

TikTok
  • 5/6

Zhang ने कहा वो Liang के साथ अगले छह महीने तक काम करेंगे ताकी सारी चीजें स्मूथ हो सकें. Zhang ने आगे कहा उनमें कई स्किल्स की कमी है जो उन्हें आईडियल मैनेजर बनाता. वो ऑर्गेनाइजेशनल और मार्केट प्रिंसिपल में ज्यादा रूचि रखते हैं. 
 

TikTok
  • 6/6

ByteDance में अभी 100,000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. ये इस साल के शुरूआत में IPO में जाना चाहता था लेकिन अप्रैल में इसने अपने इस प्लान को रोक दिया. 9 साल पुरानी कंपनी में पिछले साल Zhang ने Zhang Lidong को चेयरमैन के लिए अपॉइंट किया था. 
 

Advertisement
Advertisement