scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

CES 2025 साल का पहला बड़ा टेक शो, लॉन्च हुए ये कमाल के गैजेट, देखें फोटो

CES 2025
  • 1/9

CES 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जो 11 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान कई हैरान कर देने वाले गैजेट सामने आए हैं, जो कई लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. यहां वैक्यूम रोबोट में स्टिक दी है, वहीं फोन चार्जिंग के लिए चार्जर टोस्टर किया है. आइए सभी प्रोडक्ट के बारे में एक-एक करके जानते हैं. 

Robot Vacuum में 'हाथ'
  • 2/9

CES 2025 के दौरान हाउस क्लीनिंग के लिए एक रोबोट वैक्यूम को पेश किया है, जिसके अंदर स्टिक लगईं हैं, जो एक हाथ की तरह काम करती है. क्लीनिंग के दौरान घर में पड़े सामान को भी आसानी से उठा सकेगी.  Roborock Saros Z70 नाम के इस रोबोट में क्लीनिंग स्टिक को शामिल किया है. यह घर में पड़ी गंदगी और पैकेज आदि को उठा सकेगा.   

स्मार्ट ग्लासेस के साथ डिस्प्ले
  • 3/9

Meta Ray Ban Glasses के बारे में आपने सुना और देखा होगा, लेकिन CES 2025 के दौरान  Halliday XR smart glasses लॉन्च हुए हैं. इन ग्लाासेस के अंदर एक छोटा सा डिस्प्ले दिया है. यह देखने में एकदम हूबहू नॉर्मल ग्लासेस की तरह लगता है. 

Advertisement
Smart Garden के साथ स्पेशल इफेक्ट्स
  • 4/9

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद अब स्मार्ट गार्डन भी आ गया है. इस स्मार्ट गार्डन को CES 2025 के दौरान अनवील किया है. यह  Plantaform का Smart Indoor Garden है, जिसके अंदर 15 पौधों को लगाया जा सकता है. 

Smart Garden के साथ स्पेशल इफेक्ट्स
  • 5/9

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद अब स्मार्ट गार्डन भी आ गया है. इस स्मार्ट गार्डन को CES 2025 के दौरान अनवील किया है. यह  Plantaform का Smart Indoor Garden है, जिसके अंदर 15 पौधों को लगाया जा सकता है. इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि इसमें ढेरों तरह के पेड़ मिल जाएंगे. 
 

सूरज की रोशनी से चलने वाली EV
  • 6/9

सोलर पावर से चलने वाली EV: CES 2025 के दौरान एक अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया है, जो सोलर पावर से चलता है. यह सोलर चार्जिंग से 65 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इसके लिए चार्जिंग प्लग आदि लगाने की जरूरत नहीं है. हालांकि लॉन्च रेंज के लिए आप चार्ज कर सकते हैं, फुल चार्जिंग के बाद यह 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. 

लैपटॉप का डिस्प्ले हो जाएगा रोल
  • 7/9

CES 2025 के दौरान एक खास लैपटॉप अनवील किया है, जिसमें रोलेबल डिस्प्ले दिया है. इस लैपटॉप का नाम ThinkBook Plus Gen 6 Rollable है जिसमें डिस्प्ले को एक्सटेंड किया जा सकता है. इसमें 14 Inch का डिस्प्ले मिलता है, जिसे 16.7 Inch तक किया जा सकता है. 
 

आ गये स्मार्ट शूज, बढ़ाएंगे परफोर्मेंस
  • 8/9

Nike + Hyperice नाम का शूज CES 2025 के दौरान लॉन्च किया गया है. यह शूज आपको कूदने और दौड़ने में मदद करेगा. इससे किसी भी यूजर्स को अपनी परफोर्मेंस बेहतर करने का मौका मिलेगा. इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. 
 

टोस्टर चार्जर है बड़ा खास
  • 9/9

स्मार्टफोन को लेकर बहुत से फास्ट चार्जर आ चुके हैं लेकिन CES 2025 के दौरान एक सबसे यूनिक फास्ट चार्जर आया है. Swippitt नाम का एक गैजेट पेश किया है, जो सिर्फ 2 सकेंड में खाली बैटरी को फुल चार्ज बैटरी के साथ स्वैप कर देता है. यह iPhone 14 और उसके बाद के लेटेस्ट हैंडसेट को सपोर्ट करता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement