scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Prime Video से कितनी अलग है Amazon की नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV

Amazon Box
  • 1/8

हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV को लॉन्च किया है. miniTV आपको Amazon शॉपिंग ऐप में देखने को मिल जाएगा. इसे बिल्कुल फ्री रखा गया है यानी आपको इसके लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. 
 

Amazon
  • 2/8

Amazon शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध miniTV को फ्री रखा गया है लेकिन एक कंडीशन पर. इसमें फ्री कंटेंट देखने के लिए आपको ऐड देखना पड़ेगा. miniTV में आपको कई वेब-सीरिज, कॉमेडी शो, टेक न्यूज, फूड, ब्यूटी, फैशन और कई तरह के कंटेंट होंगे. 
 

Amazon
  • 3/8

Amazon के अनुसार miniTV को अच्छे कंटेंट पसंद करने वालों काफी पसंद आएगा. हालांकि इस की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद कई वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप से होगी. इसमें फ्री कंटेंट देने के तौर पर तेजी से उभरा MX प्लेयर भी शामिल है. 
 

Advertisement
Amazon Mini Tv
  • 4/8

miniTV में कई तरह के कंटेंट शामिल होंगे. कई बड़े यूट्यूबर्स और स्टूडियो भी इस लिस्ट में है. लिस्ट में कई बड़े स्टूडियो जैसे- TVF, Pocket Aces और कई दिग्गज कमीडियन्स- आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, Round2Hell, हर्ष बेनीवाल, श्रुति अर्जुन आनंद, एल्विस यादव, प्राजक्ता कोली, स्वैगर शर्मा, आकाश गुप्ता और निशांत तनवर के नाम शामिल हैं. 
 

Amazon Packet
  • 5/8

Amazon ने कहा है आने वाले टाइम में miniTV में कुछ नए और एक्सक्लूसिव वीडियो भी शामिल होंगे. Amazon Prime Video अभी काफी लोकप्रिय है ऐसे में Amazon ने एक और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप miniTV को भी लॉन्च किया है.
 

Amazon Prime Video
  • 6/8

बात करें Amazon miniTV और Amazon Prime Video में अंतर की तो फिलहाल ये अंतर काफी ज्यादा है. सब्सक्रिप्शन की बात करें तो Amazon Prime Video के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी जबकि miniTV को फ्री में एक्सेस किया जा सकता है. Prime Video के लिए एक अलग ऐप है जबकि miniTV को ऐमेजॉन शॉपिंग ऐप से ही एक्सेस किया जा सकता है. 

Amazon
  • 7/8

इन सब के अलावा Amazon Prime Video पर आप Amazon Originals, लेटेस्ट मूवी और टीवी शो के कलेक्शन इंग्लिश और 9 दूसरे भाषाओं में देख सकते हैं. व्यूअर्स Prime Video को ऐप या स्मार्ट टीवी पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. Amazon miniTV फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. 
 

Amazon Prime Video
  • 8/8

अभी हाल ही में Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन में बदलाव किया गया है. RBI गाइडलाइन्स की वजह से Amazon Prime का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान और फ्री ट्रायल को हटा दिया गया है. यानी यूजर्स आप सिर्फ 3 महीने और सालभर का प्लान ले सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement