PUBG Mobile को भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था. इसके बाद कंपनी इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करने की तैयारी में है. Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब इसके लॉन्च को लेकर नए टीजर में बताया गया है.
Krafton ने Battlegrounds Mobile India का एक नया टीजर जारी किया है. इस टीजर में इस बात की ओर इशारा किया गया है गेम लॉन्च के काफी करीब है. इसको लेकर कोई डेट की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन टीजर में कहा गया है Battlegrounds Mobile India के लिए लगभग समय आ चुका है.
इस गेम के बारे में कहा जा रहा है ये इस महीने 18 तारीख को लॉन्च हो सकता है. अगर इस टीजर की माने तो हो सकता है ये गेम 18 जून को रिलीज हो जाए. गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए 18 मई को उपलब्ध करवाया गया था.
Battlegrounds Mobile India के लॉन्च में दिक्कत आने की भी संभावना है. इसको लेकर विधायक और सांसद प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं. इसके बारे में कहा जा रहा है ये सिक्योरिटी के लिए खतरा है और इसे बैन करने पर सरकार को सोचना चाहिए.
Tencent की इसमें भागीदारी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर अब तक तीन ऑफिशियल रिक्वेस्ट की जा चुकी है. इसमें गेम के डेटा प्रैटिक्ट्स और दूसरे पहलुओं पर ध्यान देने को कहा गया है. इस पर अब तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है.