scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दोस्त से चिढ़कर बनाया ऐसा Power Bank, चला सकेंगे टीवी और वॉशिंग मशीन, देखें Photos

Power Bank
  • 1/6

स्मार्टफोन और लैपटॉप से रिमूवेबल बैटरी के हटने के बाद से Power Bank का चलन काफी बढ़ा है. शुरुआती दिनों में कंज्यूमर्स को 5000mAh के पावर बैंक मिल रहे थे, जो उनके फोन को एक से दो बार चार्ज करने में मदद करते थे. हालांकि, धीरे-धीरे 10,000mAh और 20,000mAh के पावर बैंक भी बाजार में आने लगे. (फोटो क्रेडिट- Handy Geng)

Power Bank
  • 2/6

एक चीनी व्यक्ति ने पावर बैंक को नई ऊंचाई पर पहुंच दिया है. इस शख्स ने 270 लाख mAh का पावर बैंक तैयार किया है. चीनी इन्फ्लुएंसर, Handy Geng ने एक वीडियो YouTube और चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने 27,000,000mAh का पोर्टेबल पावर बैंक तैयार करने की जानकारी दी है. (फोटो क्रेडिट- Handy Geng)

Power Bank
  • 3/6

Handy ने वीडियो में बताया कि वह अपने दोस्त के बड़े पावर बैंक से परेशान हो गए थे. वह उसे दिखाना चाहते थे कि उसके पास सबसे बड़ी बैटरी वाला पावर बैंक है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पावर बैंक को तैयार करने के लिए Handy ने फ्लैट बैटरी पैक खरीदें. (फोटो क्रेडिट- Handy Geng)

Advertisement
Power Bank
  • 4/6

इसमें लगे बैटरी पैक इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले बैटरी पैक्स जैसे हैं. इसके बाद उन्होंने बैटरी पैक को सिल्वर मेटैलिक केस से प्रोटेक्ट किया. कवर की मदद से ही इसे पावर बैंक जैसा डिजाइन दिया जा सका है. इसके बाद उन्होंने इनपुट और आउटपुट चार्जिंग पोर्ट्स सेटअप किए. (फोटो क्रेडिट- Handy Geng)

Power Bank
  • 5/6

Handy ने एक इनपुट चार्जिंग पोर्ट इंस्टॉल किया, जिसमें 60 आउटपुट चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं. इसमें 220V तक का सपोर्ट मिलता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिवाइस की मदद से स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे 20 डिवाइसेस को एक साथ चार्ज किया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- Handy Geng)

Power Bank
  • 6/6

इतना ही नहीं इस पावर बैंक की मदद से टीवी, वॉशिंग मशीन और इलेक्ट्रिक इंडक्शन कूकर पॉट को भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें शॉर्ट सर्टिक की कोई दिक्कत नजर नहीं आई. हालांकि, इसके साइज को देखते हुए इसे पोर्टेबल नहीं कहा जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- Handy Geng)

Advertisement
Advertisement