scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Inbuilt ऑक्सीमीटर और हार्ट रेट सेंसर के साथ नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 5,000 रुपये से कम

Chumbak Squad
  • 1/6

पॉपुलर लाइफस्टाइल ब्रांड Chumbak ने नई स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. Chumbak फैशन, एक्सेसरीज और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाता है. अब ये स्मार्टवॉच लाइनअप में भी आ गया है. Chumbak ने Squad स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. इसको Pebble पावर्ड करता है.

Chumbak Squad
  • 2/6

इस स्मार्टवॉच में 6 आइकोनिक बैंड डिजाइन के साथ आती है और इसमें menstrual साइकिल ट्रैकर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर और दूसरे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. Squad स्मार्टवॉच कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है. 

Chumbak Squad
  • 3/6

Chumbak Squad स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता

Chumbak Squad स्मार्टवॉच को भारत में 4,995 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसे ऑफर में 3,497 रुपये में बेचा जा रहा है. ये प्रोडक्ट एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन और Chumbak की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस स्मार्टवॉच को छह आइकोनिक बैंड डिजाइन में मैच डायल डिजाइन के साथ उपलब्ध करवाया गया है. आप डायल को पिंक, ब्लू और ब्लैक कलर में ले सकते हैं. 

Advertisement
Chumbak Squad
  • 4/6

Chumbak Squad के स्पेसिफिकेशन्स 
Chumbak Squad स्मार्टवॉच में 1.4-इंच फुल टच HD डिस्प्ले 6 अलग-अलग वाइब्ररेंट बैंड्स डिजाइन के साथ दिया गया है. इसमें 100 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. इन वॉच फेस को कॉम्पेटिबल ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है. 

Chumbak Squad
  • 5/6

Squad में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें इनबिल्ट ऑक्सीमीटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, मेनुस्ट्रल साइकिल ट्रैकर, स्लीप क्वालिटी मॉनिटर जैसे कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. 

Chumbak Squad
  • 6/6

इससे हाइड्रेशन अलर्ट भी भेजा जाता है. इससे यूजर्स को पानी पीने के लिए रिमांइडर भेजा जाता है. इस वॉच से ब्लड प्रेशर के साथ हार्ट रेट को भी मापा जा सकता है. कंपनी का दावा इसकी बैटरी 14 दिन तक चलती है. 

Advertisement
Advertisement