Clubhouse: ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप Clubhouse अब भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में इसे दूसरे देशों में एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है. इसे अब एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि Clubhouse यूज हर कोई नहीं कर पाएगा? क्यों?
चूंकि Clubhouse ऐप फिलहाल इन्वाइट बेस्ड है. iOS के लिए इसे काफी पहले ही लॉन्च किया गया था. जिन यूजर्स के पास Clubhouse का ऐक्सेस है वो अपने कुछ दोस्तों को इन्वाइट कर सकते हैं. यही इन्वाइट बेस्ड सिस्टम अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लागू होगा.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको फोन नंबर एंटर करना है और अपना यूजर नेम क्रिएट करना है. इसके बाद अगर आपको इस ऐप का ऐक्सेस मिला तो ठीक, नहीं तो आपको वेटलिस्ट में डाल दिया जाएगा. वेटिंग पीरियड ओवर होते ही आप इस ऐप को यूज कर पाएंगे.
अगर आपका कोई दोस्त ये ऐप यूज कर रहा है तो उससे इन्वाइट करने को कह सकते हैं. इस ऐप में इन्वाइट का ऑप्शन दिखता है. शुरुआत में सिर्फ 3 लोगों को इन्वाइट किया जा सकता था, लेकिन अब कंपनी ने इसका दायरा बढ़ाया है और अब कई लोगों को इन्वाइट भेजा जा सकता है.
इन्वाइट लिंक के जरिए उसी फोन नंबर से साइन अप करना होगा जिस पर इन्वाइट आपके दोस्त ने भेजा है. इन्वाइट से साइन अप करने पर आप ये ऐप यूज कर पाएंगे. इस ऐप का यूजर इंटरफेस सिंपल है. आपको यहां Clubs ज्वाइन करने होते हैं. यहां कई ग्रुप्स भी हैं.
अलग अलग टॉपिक्स और इंट्रेस्ट के हिसाब से दुनिया भर में कई ग्रुप्स बने हैं. आप किसी भी डिबेट का हिस्सा बन सकते हैं. होस्ट कर सकते हैं. किसी रूम में अगर कोई होस्ट कर रहा है तो आप लिस्नर के तौर पर ज्वाइन कर सकते हैं. अगर आपको कुछ कहना है तो रिक्वेस्ट कर सकते हैं फिर होस्ट आपको स्पीकर बना सकता है.
Clubhouse ऐप - साधारण शब्दों में कहें तो ये ऑडियो चैटिंग प्लैटफॉर्म है. यहां लोग ग्रुप डिस्कशन करते हैं. ये ऐप पॉपुलर इसलिए भी हुआ है, क्योंकि यहां टेस्ला फाउंडर एलॉन मस्क और फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग भी डिसक्शन कर चुके हैं.