scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Clubhouse में आया टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर, ये है यूज करने का तरीका

Clubhouse backchannel
  • 1/7

ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप Clubhouse में एक बड़ा फीचर आया है. पिछले कुछ समय से इस फीचर के बारे में कुछ लीक्स आ रहे थे. दरअसल अब Clubhouse में टेक्स्ट का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा. 

Clubhouse backchannel
  • 2/7

Clubhouse में दिए गए इस नए फीचर का नाम बैकचैनल रखा गया है. ये डायरेक्ट मैसेजिंग जैसा ही फीचर है जिससे यूजर्स एक दूसरे से लिख कर भी बातें कर सकते हैं. आम तौर पर जैसे फेसबुक और ट्विटर पर टेक्स्ट मैसेज करते हैं अब ऐसे ही Clubhouse पर भी मुमकिन होगा. 

Clubhouse backchannel
  • 3/7

Clubhouse ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग के जरिए नए फीचर बैकचैनल का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक बैकचैनल फीचर के जरिए यूजर्स Clubhouse ऑडियो के अलावा टेक्स्ट में बातें कर सकेंगे. 

Advertisement
Clubhouse backchannel
  • 4/7

Clubhouse ऐप में किसी यूजर से मैसेज में कैसे बात करें? 

इसके लिए आपको नया बैकचैनल नाम का फीचर यूज करना होगा. चैट शुरू करने के लिए ऐप के होम इंटरफेस के बॉटम राइट कॉर्नर में आपको पेपर एयरप्लेन का आइकॉन दिखेगा. यहां टैप करके जिस यूजर को मैसेज करना है उसका नाम लिखें. सर्च करने के बाद आप उस यूजर को मैसेज भेज सकते हैं. 

Clubhouse backchannel
  • 5/7

मैसेज करने का दूसरा तरीका ये है कि आप जिन्हें मैसेज करना चाहते हैं उनके प्रोफाइल पर जाएं. फॉलो आइकॉन के बगल में यहां पेपर एयरप्लेन का आइकॉन दिखेगा. इस पर टैप करके आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं.  

Clubhouse backchannel
  • 6/7

मैसेज करने का तीसरा तरीका ये है कि आप किसी भी क्लब हाउस रूम में हैं तो आपको उस रूम में बैकचैनल का आइकॉन दिखेगा. यहां भी पेपर एयरप्लेन का आइकॉन मिलेगा. इसे लेफ्ट स्वाइप करना है. लेफ्ट स्वाइप करते ही आपको उस रूम में उपस्थित लोगों की लिस्ट दिखेगी. यहां से आप जिन्हें चाहें उन्हें मैसेज कर सकते हैं. 
 

Clubhouse backchannel
  • 7/7

बैकचैनल फीचर से न सिर्फ सिंगल पर्सनल को मैसेज कर सकेंगे बल्कि यहां ग्रुप भी बनाया जा सकेगा. 15 लोगों का ग्रुप बना कर भी यहां बातचीत की जा सकेगी. हालांकि यहां भी क्लब के मॉडरेटर का अहम रोल रहेगा, क्योंकि मॉडरेटर ही ग्रुप चैट में मेंबर्स को ऐड या रिमूव कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement