Clubhouse ने घोषणा की है इसके प्लेटफॉर्म पर 13 नई भाषाओं को जोड़ा जा रहा है. इससे प्लेटफॉर्म को ज्यादा लोग आसानी से यूज कर पाएंगे. इसमें हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश शामिल हैं.
इसके अलावा Clubhouse ने एक नए ऐप आइकन को लेकर भी घोषणा की है. इसमें म्यूजिशियन, सिंगर और सॉन्ग राइटर Anirudh Deshmukh को फीचर किया गया है. Clubhouse ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि जब से ये प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है इसमें लाखों लोग मिले हैं.
लाखों लोग दोस्त बने हैं, वो गहरी बातचीत किए हैं, आईडिया शेयर किए हैं, हैंग आउट किए हैं और यहां तक वो लोग ऐप पर शादी भी किए हैं.
Clubhouse ने कहा ये जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए भी सपोर्ट जारी करेगा. इससे मुंबई और पेरिस से लेकर Sao Pãulo और जकार्ता तक यूजर्स अपनी भाषा में इसका आनंद ले सकेंगे.
भारत में मोबाइल यूजर्स के 96 परसेंट से ज्यादा लोग एंड्रॉयड पर हैं. लगभग 3 परसेंट लोग ही आईओएस प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं. Clubhouse ने बताया कि Anirudh ने प्लेटफॉर्म को साल की शुरूआत में ज्वाइन किया था. उन्होंने अपना 72K मेंबर क्लब को लॉन्च किया. इसमें वो नाइटली शो Late Night Jam ऑर्गेनाइज करते हैं.
पिछले महीने Clubhouse ने बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया था. इसने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Clips, Universal Search, Spatial Audio और Replays सपोर्ट को जारी किया था. Clips से यूजर्स 30 सेंकेंड का क्लिप पब्लिक रूम में शेयर कर सकते हैं. इससे इंटरनेट पर यूजर्स इसे खोज कर रूम ज्वाइन कर सकते हैं.