scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile पर भी मंडराने लगा बैन का खतरा, CAIT ने की मांग

Battlegrounds Mobile India
  • 1/8

Battlegrounds Mobile India को बीटा टेस्टर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसे यूजर्स बीटा टेस्टर बनकर डाउनलोड करके खेल सकते हैं. Battlegrounds Mobile India के फाइनल लॉन्च को लेकर अभी भी कोई डेट क्लियर नहीं है. अब इस पर भी बैन का खतरा मंडराने लगा है. 

 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/8

Battlegrounds Mobile India पर बैन लगाने की मांग व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने की है. CAIT ने भारत सरकार से रिक्वेस्ट की है Battlegrounds Mobile India तुरंत बैन होना चाहिए. 

Praveen Khandewal Tweet
  • 3/8

इसको लेकर CAIT के सेक्रेटरी जनरल Praveen Khandelwal ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है PUBG Mobile गेम का ही दूसरा नाम Battlegrounds Mobile India है. इसको लेकर उन्होंने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को टैग कर इस गेम को तुरंत बैन करने की मांग की है. 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/8

ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा है कि ये गेम भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरनाक है. ये गेम यंग जनरेशन के लिए भी हानिकारक है. इसको ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कुछ इसका काफी विरोध कर रहे हैं. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/8

अभी हाल ही में एक RTI से पता चला था भारत सरकार Battlegrounds Mobile India को लॉन्च से पहले बैन नहीं करने वाली है. एक और कन्फर्मेशन ये आई थी Krafton ने Seoul में इंडियन एम्बेसी ऑफिशियल्स से मुलाकात की थी. कंपनी की ओर से देश में 100 मिलियन डॉलर इनवेस्ट करने की बात कही गई है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/8

इससे पहले भी गेम को बैन करने की मांग हो चुकी है. इससे पहले निजामाबाद से लोकसभा सांसद Arvind Dharampuri ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद को Battlegrounds Mobile India लॉन्च के बारे में पत्र लिखा था. इसमें गेम के उन प्वाइंट्स को हाइलाइट्स किया गया जिन्हें भारत सरकार को जांच करने की जरूरत है.
 

Battlegrounds Mobile India
  • 7/8

अरुणाचल प्रदेश के विधायक Ninong Ering ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पर बैन करने की मांग की थी. सांसद Abhishek Singhvi ने भी इसपर बैन की मांग की थी. कहा गया Tencent इससे भारत में वापस आ जाएगा. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 8/8

इन सब के बावजूद Battlegrounds Mobile India को भारत में यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है. इसको 2 करोड़ से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं. अभी जब ये गेम बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हुआ है तो 24 घंट के भी कम समय में इसे 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement