scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Corona: प्लाज्मा और रेमडेसिविर के लिए इन जगहों पर कर सकते हैं अप्लाई

Corona
  • 1/8

देश में कोरोना (Covid-19) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना पीड़ित लोगों को प्लाज्मा और रेमडेसिविर की काफी जरूरत है. इसकी भारत में कमी बताई जा रही है. इस वजह से सरकार ने इसके उत्पादन को बढ़ाने का फैसला किया है. 

Corona
  • 2/8

अभी कई लोग और कुछ संस्थाएं इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. यहां आपको ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जहां पर जाकर आप प्लाज्मा और रेमडेसिविर लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी लोग प्लाज्मा डोनेशन में मदद कर रहे हैं. 

Corona
  • 3/8

सबसे पहले आपको प्लाज्मा डोनेशन (Plasma Donation) के लिए दिल्ली और उसके आसपास के एरिया के लिए उपलब्ध वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं. इन वेबासइट पर जाकर आप कोविड-19 से ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा ले सकते हैं. अगर आपको भी कोरोना  हुआ था और आप उससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं तो आप भी यहां पर प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. प्लाज्मा डोनेट करने से पहले कुछ टेस्ट कराने होते हैं और इसके लिए डॉक्टर से भी सलाह लेनी होती है. 

Advertisement
Corona
  • 4/8

पूरे भारत में से कहीं से भी https://dhoondh.com वेबसाइट पर रजिस्टर किया जा सकता है. यहां आप प्लाज्मा डोनेट या ले सकते हैं. इसी तरह http://plasmadonor.in/ 12 शहरों में अपनी सर्विस देता है. यहां पर वालंटियर के रूप में भी काम कर सकते हैं. इन वेबसाइट पर जा कर आप प्लाज्मा स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि ये फुल प्रूफ नहीं है कि प्लाज्मा मिल ही जाएगा, लेकिन आप यहां एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं. 

Website
  • 5/8

http://needplasma.in/ वेबसाइट पर भी जाकर आप प्लाज्मा डोनेट या ले सकते हैं. यहां पर आपके प्लाज्मा से अगर पेशेंट रिकवर कर जाता है तो आपको इस संस्था की ओर से एक गिफ्ट भी ऑफर किया जाता है. https://plasmaline.in/ साइट पर भी जाकर आप प्लाज्मा के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यहां पर प्लाज्मा डोनेट भी कर सकते हैं.   

Tweet Dilip Pandey
  • 6/8

रेमडेसिविर के लिए कई दवा कंपनियां आगे आई हैं. इन्हें कॉल करके आप रेमडेसिविर ले सकते हैं. इसके लिए आप Cipla को 8657311088 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा Hetero को 040-40473535 पर, Jubiliant को 9819857718 पर और Mylan को 7829980066 पर कॉल कर सकते हैं. 

Tweet Srinivas B V
  • 7/8

इसको लेकर आप ट्विटर पर भी मदद मांग सकते हैं. ट्विटर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास BV काफी एक्टिव हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय भी ट्विटर के जरिए कई लोगों की मदद कर रहे हैं.  

गौरतलब है कि कई कंपनियों द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन से हमें रेस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन इनमें से कुछ जवाब दे रहे हैं. यहां ईमेल आईडीज भी दी गई हैं. आप ईमेल करके भी पूछताछ कर सकते हैं. 

remdesevir
  • 8/8

ये कुछ ईमेल आईडीज हैं जिन्हें आप Remdesvir की पूछताछ कर सकते हैं.. 

info.availability@cipla.com 
rc.kaushik@linde.com 
vkas.bansi@jubl.com
kumar.subramaniam@mylan.in 

 

Advertisement
Advertisement