scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में जुड़ा 4 डिजिट सिक्योरिटी कोड फीचर, जानिए सरकार ने क्या कहा

corona vaccine 4 digit code
  • 1/7

कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए लोगों की जद्दोजहद जारी है. हफ्ते दो हफ्ते तक का स्लॉट नहीं मिल रहा है. COWIN पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में एरर को कम करने के लिए 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड सिस्टम लाया गया है. 

corona vaccine 4 digit code
  • 2/7

8 मई से ये 4 डिजिट सिक्योरिटी कोड सिस्टम लागू होगा. वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेटर या वेरिफायर चार डिजिट का कोड आपसे मांगेगा. ऐसा क्यों किया गया है? 

सरकार की तरफ से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया है, 'ये नोटिस किया गया है कि कई बार लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल से अप्वाइंटमेंट बुक किया है, लेकिन शेड्यूल डेट पर वैक्सीनेशन के लिए नहीं गए हैं. ऐसे में ये पाया गया है कि वैक्सीनेटर्स गलत तरीके से ये मार्क कर दे रहे हैं कि वैक्सीन की डोज दे दी गई है. 
 

corona vaccine 4 digit code
  • 3/7

सरकार के मुताबिक ये नया फीचर सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्होंने वैक्सीन स्लॉट के लिए ऑनलाइन बुक किया है. ये 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड अप्वाइंटमेंट के एक्नॉलेजमेंट स्लिप पर प्रिंट हो कर आएगा और ये वैक्सीनेटर को तब ही पता चलेगी जब आप उन्हें देंगे. ये एक तरह से वेरिफिकेशन का काम करेगा. 

Advertisement
corona vaccine 4 digit code
  • 4/7

ये चार डिजिट का कोड आपको कोविन पोर्टल पर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करते समय भी मोबाइल पर भेजा जाएगा. मोबाइल ही ऐप्लिकेशन एक्नॉलेजमेंट स्लिप दिखा सकते हैं, इसके लिए आपको प्रिंट कराने की जरूरत नहीं होगी. 

corona vaccine 4 digit code
  • 5/7

गौरतलब है कि COWIN पोर्टल से इन दिनों वैक्सीन की बुकिंग तेजी से हो रही है. लेकिन स्लॉट मिलने में लोगों को दिक्कत हो रही है. ऐसे में कुछ वेबसाइट हैं जो सरकारी नहीं हैं, ये वेबसाइट आपको कोविड वैक्सीनेशन के स्लॉट के बारे में बताती हैं कि कहां वैक्सीनेशन उपलब्ध है. 

corona vaccine 4 digit code
  • 6/7

Getjab.in इसी तरह की वेबसाइट है जहां जा कर अपना फोन नंबर, नाम, लोकेशन और ईमेल एंटर कर सकते हैं. यहां से आपको नोटिफिकेशन के जरिए बताया जाएगा कि आपके एरिया में वैक्सीनेशन कब उपलब्ध हो रही है. 

corona vaccine 4 digit code
  • 7/7

कोरोना वायरस के लिए भारत में फिलहाल Covishield और Covaxin लगाई जा रही हैं. आने वाले समय में Sputnik V का भी डोज दिया जा सकता है, लेकिन अभी ये क्लियर नहीं है.  

Advertisement
Advertisement