Covid-19 के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से सेफ रहने के लिए आपको कोविड प्रोटोकॉल जरूर फॉलो करना चाहिए. Covid काल में आप अपने घर में भी कुछ गैजेट्स रख सकते हैं. इससे आप अपने हेल्थ को मॉनिटर कर पाएंगे.
UV light sanitizer wand
आप अपने आसपास के एनवायरमेंट को क्लीन और जर्म्स फ्री रख सकते हैं. इसके लिए आप UV light sanitizer wand का यूज कर सकते हैं. ये डिवाइस डोर, बेड, सोफा, फोन और दूसरी चीजों को साफ रखने में काम आएगा. इस बैटरी पोर्टेबल डिवाइस को आप बैग में भी कैरी कर सकते हैं.
Oximeter या SpO2 ट्रैकिंग वाले फिटनेस बैंड
इस समय ये डिवाइस आपके पास होना काफी जरूरी है. इससे आप ब्लड में ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल को माप सकते हैं. ये काफी अफोर्डेबल है. कई फिटनेट बैंड भी होते हैं जो SpO2 ट्रैकिंग के साथ आता हैं. आप उसका यूज भी कर सकते हैं.
डिजिटल थर्मामीटर
इंफ्रा-रेड थर्मामीटर एक जरूरी मेडिकल डिवाइस है जो आपके घर में कोरोना के समय होना चाहिए. इस कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर से आप पेशेंट का बॉडी टेंपरेचर चेक कर सकते हैं. ये आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा.
UV Sanitizer बॉक्स
आप अपनी चीजों को जर्म्स फ्री UV Sanitizer बॉक्स की मदद से भी रख सकते हैं. इस डिवाइस का यूज करके आप वॉलेट, फोन, की, ज्वेलरी और दूसरे आइटम्स को क्लीन रख सकते हैं. इसे पावर प्लग में लगाने के बाद एक बटन प्रेस करके स्टार्ट किया जा सकता है.
मेडिकल अलर्ट सिस्टम
मेडिकल अलर्ट सिस्टम सीनियर सिटीजनों के लिए यूजफुल है. अगर आप होम आइसोलेशन में या अकेले है फिर भी ये आपके काफी काम आएगा. इस सिस्टम से आप अपने फ्रेंड या फैमली को इमरजेंसी की स्थिति में अलर्ट कर सकते हैं. इसकी मदद से पेशेंट हेल्प के लिए अलार्म बटन प्रेस कर सकते हैं. इसे बैंड की तरह पहना या गले में लटकाया जा सकता है.
Self-cleaning वॉटर बोतल
ये एक यूजफुल डिवाइस है. ये होम आइसोलेशन वाले पेशेंट के काफी काम आएगा. ये स्टेनलेस स्टील का बना हुआ होता है और UV-C LED लाइट का यूज करता है. कंपनी दावा करती है UV लाइट पानी को केवल 60 सेकेंड में में साफ कर देती है. ये 6 से 7 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है.