COVID-19 का वैक्सीनेशन 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है. 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरूआत हो जाएगी. इसको लेकर कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर काफी लोड बढ़ जाने की वजह से साइट डाउन हो गया. इस वजह से कई लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया.
Aarogya Setu ऐप पर भी लगभग यही हाल रहा. इसके कारण यूजर्स वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए अल्टरनेटिव मेथड खोजने लगे हैं. कई लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर पहले से मौजूद CoWIN Vaccinator को डाउनलोड कर लिया.
CoWIN Vaccinator ऐप कोई फेक ऐप नहीं है लेकिन यूजर्स इस ऐप के मकसद को समझे बिना ही इसे इंस्टॉल करते चले गए. इस वजह से लोग इसको प्ले स्टोर पर काफी खराब रिव्यू देने लगे. रिव्यू में कई तरह के कारण दिए गए. इसमें ओटीपी का नहीं आना, रजिस्ट्रेशन नहीं होना पाना जैसे रिव्यू लिखकर लोगों ने इसे 1 स्टार दे दिया.
लोग समझ नहीं पाएं CoWIN Vaccinator ऐप का क्या यूज है. इसके लिए लिए ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा भी है. ये ऐप वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेटर जैसे हेल्थ केयर सेंटर के लिए बनाया गया है. लोगों ने शायद इसके डिस्क्रिप्शन को नहीं पढ़ा.
इस वजह से यूजर्स के गुस्से का शिकार इस ऐप को होना पड़ा. इसकी ओवरऑल रिव्यू घटकर 1.6 स्टार पर आ गई. ऐप के दिए गए स्क्रीनशॉट में इसको लेकर साफ-साफ लिखा है कि ये हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स के लिए बनाया गया है.