Cryptocurrency पर Tax लगाने की घोषणा इस बजट में कर दी गई है. Cryptocurrency पर 30 परसेंट का Tax लगा है. यानी सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है क्रिप्टो पर बैन नहीं लगाया जाएगा लेकिन वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से होने वाली कमाई पर 30% का टैक्स देना होगा.
बजट स्पीच 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर से होने वाली इनकम पर 30 परसेंट का टैक्स देना होगा. उन्होंने कहा नुकसान होने की स्थिति में भी कोई सेट-ऑफ नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा वर्चुअल एसेट्स में दिए गए गिफ्ट का टैक्स इसे पाने वाला देगा. क्रिप्टो इनकम पर इतना ज्यादा टैक्स लगने से क्रिप्टो इनवेस्टर्स को काफी बड़ा झटका लगा है. वित्त मंत्री ने ये भी ऐलान किया है कि 2023 तक ब्लॉकचेन बेस्ड करेंसी को RBI जारी करेगा.
यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को पेश किया जाएगा. बजट पेश होने से पहले माना जा रहा था कि वित्त मंत्री क्रिप्टो को लेकर इस बार के बजट में चर्चा नहीं करेंगी लेकिन उन्होंने 30 परसेंट का टैक्स लगा कर सबको हैरान कर दिया.
यानी अब आपने जो क्रिप्टो में इनवेस्ट किया है उसका प्रॉफिट सीधे-सीधे 30 परसेंट कम हो गया है. इसको ऐसे समझें अगर आपने ने क्रिप्टो में 90 रुपये लगा रखा है और वो प्रॉफिट के साथ 100 रुपये हो गया तो जब आप इसे निकालेंगे तब आपको प्रॉफिट पर 30 परसेंट का टैक्स देना होना.
इसके अलावा सरकार की अपनी डिजिटल करेंसी जारी होने का मतलब है सरकार प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को कम करवाना चाहती है. अब ऐसे में छोटे निवेशक जो क्रिप्टो में पैसे लगाकर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वो इससे बचते हुए नजर आएंगे.