scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Cryptocurrency से कमाना चाहते हैं पैसे? इन चार तरीकों से मिलेगी मदद

Cryptocurrency
  • 1/6

Cryptocurrency इन्वेस्टमेंट के लिए काफी पॉपुलर बन गया है. लोग इससे पैसे कमाना चाह रहे हैं. इसकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से कई कंपनियां लोगों को इसमें इनवेस्ट करने का मौका दे रही हैं. आप इसके विज्ञापन टीवी, न्यूजपेपर, इंटरनेट और दूसरी जगहों पर देख सकते हैं. 

Cryptocurrency
  • 2/6

हालांकि, कई लोग इससे पैसे कमाने का तरीका नहीं जानते हैं. यहां पर आपको Cryptocurrency से पैसे कमाने के चार अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं. इन तरीकों से आपको काफी मदद मिलेगी. 

Cryptocurrency
  • 3/6

Cryptocurrency Investment

क्रिप्टो में इनवेस्ट करना लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी है. इसके कई फायदे हैं खासकर फाइनेंशियल मार्केट को लेकर. अब कई ऐप आपको आसानी से मिल जाएंगे जिसके जरिए आप क्रिप्टो में इनवेस्ट कर सकते हैं. इसमें आप 100 रुपये लगाकर इनवेस्ट कर सकते हैं. 

Advertisement
Cryptocurrency
  • 4/6

Cryptocurrency Trading

Cryptocurrency Trading क्रिप्टो मार्केट में शॉर्ट टर्म में फायदे के लिए एक यूनिक तरीका है. इसके लिए आप किसी ऑटोमैटेड सॉफ्टवेयर या बोट्स की मदद ले सकते हैं. इससे आपको हमेशा स्क्रीन पर चिपके नहीं रहना होगा. क्रिप्टो ट्रेडिंग तब काफी बढ़िया अवसर है जब आपको पता हो कि आप क्या कर रहे हैं. 

Cryptocurrency
  • 5/6

Crypto Mining

Cryptocurrency माइनिंग ब्लॉकचेन पर ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करने का प्रोसेस है. अगर आप ये Bitcoin, Litecoin, Ethereum या दूसरी करेंसी के लिए ऐसा करते हैं तो आप भी पैसे कमा सकते है.  माइनर्स ये इसलिए करते हैं ताकि वो बिना वैल्यू जोड़े जल्दी-से-जल्दी अमीर बन सकें. 

Cryptocurrency
  • 6/6

Crypto Airdrops and Forks

अगर आप भी उनलोगों में से जो क्रिप्टोकरेंसी हासिल करना चाहते हैं तो आपको एयरड्रॉप से मदद मिल सकती है. Crypto Airdrops उसको कहा जाता है जब नए टोकन को क्रिप्टोकरेंसी यूजर्स की कम्यूनिटी में फ्री में बांटा जाता है. अगर आप कुछ स्किल जैसे डॉक्यूमेंट को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं तो काफी अच्छे चांस है कि कंपनी आपको इसके बदले में आपको इनाम के तौर पर क्रिप्टो देगी. 

Advertisement
Advertisement