अभी हाल ही में Facebook से 53 करोड़ से अधिक लोगों का डेटा लीक हुआ था. इस डेटा लीक में लोगों के फोन नंबर के अलावा भी कई पर्सनल डिटेल्स शामिल थे. अब Facebook से एक और डेटा लीक की रिपोर्ट आ रही है. इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है 53 करोड़ के अलावा दूसरे यूजर्स के फोन नंबर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं.
ये नया Facebook लीक Telegram टूल की मदद से किया गया है. इसे Vice ने रिपोर्ट किया है. उसने साइबर सिक्योरिटी फर्म Motherboard के हवाले से ये रिपोर्ट किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक टूल Telegram पर bot की तरह दिखता है. ये Telegram बोट कस्टमर्स से फेसबुक अकाउंट से लिंक फोन नंबर को बताने के लिए पैसों की मांग करता है. ये उन अकाउंट के फोन नंबर्स को बताने का दावा करता है जो किसी खास फेसबुक पेज से जुड़े हुए हैं.
Motherboard ने दावा किया उन्होंने इस टूल को वेरिफाई किया है. इसे टूल से वो नंबर भी लेने में सफल रहे जो पहले लीक हुए डेटा में शामिल नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राम बोट के बारे में लिखा गया है कि वो उस यूजर्स के फोन नंबर को बताता है जिन्होंने फेसबुक पेज को लाइक किया है. कोई पेज पर अगर 10,000 लाइक्स हैं तो उन सभी के फोन नंबर्स जानने के लिए आपको कुछ सौ डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने बोट का यूज किया है. कस्टमर्स को सबसे पहले किसी फेसबुक पेज का यूनिक आईडेंटिटी कोड के बारे में पता करना होता है. इसके बाद वो इसके लाइक्स किए हुए यूजर्स के फोन नंबर का पता लगा सकते हैं.
इसके लिए यूजर को कोड बोट में एंटर करना होता है. इस डेटा के लिए उन्हें अमेरिकी डॉलर में कीमत चुकानी होती है. वैसे फेसबुक पेज जिनपर 100 लाइक्स है उनका डेटा बोट फ्री में ऑफर करता है. डेटा स्प्रेडशीट में डाउनलोड किया जा सकता है.