scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

फिर से लौटा Joker वायरस, अपने Android फोन से इन 7 खतरनाक ऐप्स को तुरंत करें डिलीट

Google
  • 1/7

Google ने एक बार फिर से Play Store से 7 एंड्रॉयड ऐप्स को बैन किया है. इससे यूजर्स अब इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. जिनलोगों ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है उन्हें इसे तुरंत डिलीट करने की जरूरत है. 

Malware
  • 2/7

इन एंड्रॉयड ऐप्स से यूजर के डिवाइस पर Trojan Joker का अटैक हो सकता है. Joker मैलेवेयर की वजह से गूगल ने इन 7 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इसको लेकर पहले सिक्योरिटी फर्म Kaspersky ने रिपोर्ट किया था. 
 

Play store
  • 3/7

मैलवेयर एनालिस्ट Tatyana Shishkova के अनुसार ये ऐप्स 'Trojan' Joker से इन्फैक्टेड थे. ये एंड्रॉयड ऐप्स आपके फोन की सिक्योरिटी को अफैक्ट करके महंगी सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए साइनअप कर देते थे. यूजर को इस बारे में जब तक पता चलता है तब तक वो काफी पैसे खो चुके होते हैं. 

Advertisement
Malware
  • 4/7

Joker मैलेवयर को सबसे पहले 2019 में डिटेक्ट किया गया था. इसका यूज साइबर क्रिमिनल्स के लिए काफी कॉमन हो गया है. इसके जरिए वो एंड्रॉयड फोन यूजर्स को टारगेट करते हैं और सब्सक्रिप्शन बेस्ड चैनल्स के जरिए पैसे चुराते हैं. 

Malware
  • 5/7

इस खतरनाक मैलेवेयर को Google का सिक्योरिटी सिस्टम भी काफी मुश्किल से पकड़ पाता है. एंड्रॉयड यूजर्स को जब इस बारे में पता चलता है तब वो इस सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करते हैं. इस दौरान यूजर्स का काफी नुकसान हो जाता है. 

Play Store
  • 6/7

इन खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में Now QRcode Scan, EmojiOne Keyboard, Battery Charging Animations Battery Wallpaper, Dazzling Keyboard, Volume Booster Louder Sound Equalizer, Super Hero-Effect और Classic Emoji Keyboard शामिल हैं.

Malware
  • 7/7

इन ऐप्स को हजारों लोगों ने डाउनलोड किया था. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन ये एंड्रॉयड फोन में अभी भी हो सकता है. अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स हैं तो आप तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर दें. 

Advertisement
Advertisement