scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

आप भी यूज करते हैं Dell का लैपटॉप तो तुरंत करें ये काम वर्ना हैक हो सकता है डिवाइस

Dell
  • 1/6

Dell के लैपटॉप्स, डेस्कटॉप्स और टैबलेट में चार वल्नेरेबिलिटी मिले हैं. इससे हैकर्स Dell के डिवाइस को हैक कर सकते हैं. इससे Dell के 3 करोड़ कंप्यूटर्स प्रभावित हुए हैं. Dell ने इसको लेकर कन्फर्म किया है और इसको फिक्स करने के लिए एक पैच भी जारी किया है. 

Dell
  • 2/6

ये वल्नेरेबिलिटी Dell के BIOSConnect फीचर में मिले हैं. इस फीचर को रिमोट रिकवरी और फर्मवेयर अपडेट के लिए डिजाइन किया गया है. अब इसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. Dell ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. सभी प्रभावित डिवाइस के लिए ये BIOS पैच रिलीज कर रहा है. 
 

Dell
  • 3/6

Eclypsium के सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसको डिस्कवर किया था. रिसर्चर के अनुसार इस इशू से लगभग 129 टाइप्स के Dell के लैपटॉप्स, डेस्कटॉप्स और टैबलेट प्रभावित हैं. इसमें वो मॉडल्स भी शामिल हैं जो एंटरप्राइजेज के लिए स्पेसिफिकली बनाए गए हैं और सिक्योर बूट सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के साथ आते हैं.
 

Advertisement
Dell
  • 4/6

Dell ने चारों वल्नेरेबिलिटी को पहचान लिया है जिसे Eclypsium के रिसर्चर की ओर से बताया गया था. कंपनी ने ये भी बताया है BIOS के लिए पैच को जारी किया जा रहा है. इसे यूजर्स उनके डिवाइस में उपलब्ध होने पर डाउनलोड कर सकते हैं. 
 

Dell
  • 5/6

कंपनी ने यूजर्स को ये भी सलाह दी है वो BIOSConnect को डिसेबल कर दें. इससे बचने के लिए कई तरीके कंपनी के सपोर्ट पेज पर बताए गए हैं. इसको आप फॉलो कर सकते हैं अगर आपके पास भी Dell कंपनी का लैपटॉप, कंप्यूटर या टैबलेट है. 
 

Dell
  • 6/6

इन वल्नेरेबिलिटी से अटैकर्स प्री-बूट में ऐसे कोड्स कंप्यूटर में डाल देते हैं जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेट अल्टर हो जाता है और हैकर्स आपके पीसी पर कब्जा जमा लेते हैं. रिसर्चर ने दावा किया है इसको लेकर कंपनी को 3 मार्च को ही सूचना दे दी गई थी. कंपनी अब जाकर इसको लेकर पैच जारी कर रही है. 

Advertisement
Advertisement