स्ट्रीमिंग जायंट Disney+ Hotstar यूजर्स को केवल 49 रुपये में मंथली मोबाइल प्लान दे रहा है. हालांकि, ये प्लान अभी केवल सेलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है. इस प्लान से सब्सक्राइबर्स को Disney+ Hotstar कैटेलॉग का पूरा एक्सेस स्मार्टफोन या टैबलेट पर मिलेगा. ये प्लान एड-सपोर्टेड है.
Disney+ Hotstar के इस प्लान से यूजर एक बार में एक डिवाइस पर लॉगिन कर पाएंगे. यूजर्स को 720p HD वीडियो रेज्योलूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी का एक्सेस दिया जाएगा. Disney+ Hotstar ने अपने कस्टमर सपोर्ट नोट में बताया कि वो 49 रुपये का मोबाइल प्लान सेलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है.
Disney+ Hotstar के बाकी प्लान सालभर के बेसिस पर उपलब्ध है. जैसा की ऊपर बताया गया है Disney+ Hotstar का ये मंथली प्लान सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया जा रहा है.
जिन एंड्रॉयड यूजर्स को पहले Disney+ Hotstar का ये प्लान मिला उन्होंने इसको लेकर Reddit पर स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसे सबसे पहले Only Tech ने रिपोर्ट किया. रिपोर्ट के अनुसार Disney+ Hotstar 99 रुपये का प्लान 49 रुपये में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर कस्टमर्स को दे रहा है जब वो पेमेंट कार्ड, Paytm, PhonePe या UPI से करते हैं.
इसके अलावा Disney+ Hotstar एक और नए प्लान को टेस्ट कर रहा है. इससे ये 6 महीने तक का सब्सक्रिप्शन लेने पर 100 रुपये की छूट दे रहा है. यानी 299 रुपये प्रति महीने वाले प्लान की कीमत कम होकर 199 रुपये प्रति महीने हो जाएगी. (फोटो-गेटी)