scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix को टक्कर देने के लिए Disney+ Hotstar ने पेश किए नए प्लान्स, कीमत 499 रुपये से शुरू

Disney+Hotstar
  • 1/6

Netflix को टक्कर देने के लिए Disney+ Hotstar ने अपने नए प्लान्स और सीरीज को पेश किया है. एक वर्चुअल इवेंट में कंपनी ने 18 नए Hotstar स्पेशल सीरीज और Disney+ Hotstar Multiplex मूवीज को लेकर घोषणा की. इसके अलावा 1 सितंबर से Disney+ Hotstar अपने प्लान्स में भी बदलाव कर रहा है.

(Photo Credit- Disney+Hotstar)

Disney+Hotstar
  • 2/6

Disney+ Hotstar ने तीन नए प्लान्स पेश किए हैं. इन प्लान्स को 1 सितंबर से लिया जा सकता है. इन प्लान्स में से बेसिक प्लान का नाम Mobile है. इसकी कीमत 499 रुपये एक साल के लिए है. इसके अलावा Super प्लान और Premium प्लान को भी कंपनी ने पेश किया. 

(Photo Credit- Disney+Hotstar)

Disney+Hotstar
  • 3/6

Premium प्लान की कीमत सबसे ज्यादा 1,499 रुपये है. ये सालाना पैक है. इसके अलावा एक Super प्लान को भी पेश किया गया है. इसकी कीमत 899 रुपये है. 899 रुपये में आपको सालभर के लिए Super प्लान मिलेगा. 

(Photo Credit- Disney+Hotstar)

Advertisement
Disney+Hotstar
  • 4/6

बेसिक मोबाइल प्लान सिर्फ एक ही डिवाइस को सपोर्ट करेगा यानी आप एक ही डिवाइस पर मूवी या शो देख सकेंगे. जबकि Super प्लान के साथ यूजर्स को दो डिवाइस में एक साथ अकाउंट को चला सकेंगे. यूजर्स को दोनों ही प्लान के साथ HD क्वालिटी वीडियो दिया जाएगा. (Photo: Getty)

Disney+Hotstar
  • 5/6

Disney+ Hotstar के प्रीमियम प्लान की कीमत 1,499 रुपये होगी. इससे 4K क्वालिटी में वीडियो कंटेंट को देखा जा सकता है. इसके साथ चार डिवाइस तक का सपोर्ट दिया गया है. Netflix की बात करें तो Netflix अभी चार प्लान्स यूजर्स को ऑफर करता है. (Photo: Getty)

Disney+Hotstar
  • 6/6

Netflix का मोबाइल ओनली प्लान 199 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है. ये प्लान यूजर्स को SD क्वालिटी में फोन और टैबलेट पर वीडियो कंटेंट देखने की परमिशन देता है. इसके अलावा एक बेसिक प्लान भी है. इसकी कीमत 499 रुपये प्रति महीने है. इससे यूजर्स शो और मूवीज को लैपटॉप, फोन या टैबलेट पर देख सकते हैं. 

(Photo Credit- Disney+Hotstar)

Advertisement
Advertisement