Realme की TechLife ब्रांड Dizo ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Dizo Watch 2 Sports रखा है. ये स्मार्टवॉच Dizo Watch 2 का अगला वर्जन है. इसमें स्टेप काउंटर, कैलोरी ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं.
Dizo Watch 2 Sports स्मार्टवॉच की कीमत
Dizo Watch 2 Sports स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, लिमिटेड टाइम के लिए इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 1,999 रुपये में बेचा जाएगा. Dizo Watch 2 Sports स्मार्टवॉच की सेल 8 मार्च से शुरू होगी.
Dizo Watch 2 Sports स्मार्टवॉच को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Dizo की इस स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, गोल्डन पिंक, ओसियन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Dizo Watch 2 Sports के स्पेसफिकेशन्स
Dizo Watch 2 Sports में 1.69-इंच की TFT टच स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x280 है और इसमें 600 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है. इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.
Dizo Watch 2 Sports में 260mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलती है. कंपनी ने कहा है कि डिवाइस में स्मार्ट पावर-सेविंग चिप दी गई है और ये 20 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम देता है. इसे पूरी तरह से चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है.
Dizo Watch 2 Sports में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, menstrual पीरियड ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर, कैलोरी ट्रैकर, पानी पीने के लिए रिमाइंडर, सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस वॉच में 110 से ज्यादा इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच को Dizo ऐप से पेअर किया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5 दिया गया है और इसकी रेंज 10 मीटर तक है.