scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कई खूबियों के साथ Dizo की नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भारत में कम कीमत पर लॉन्च

Dizo Buds Z Pro
  • 1/6

Realme के Tech लाइफ ब्रांड Dizo ने अपना प्रोडक्ट लाइनअप बढ़ा दिया है. Dizo ने भारत में नई स्मार्टवॉच और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने स्मार्टवॉच का नाम Dizo Watch R रखा है जबकि इसने वायरलेस ईयरबड्स को Dizo Buds Z Pro कहा है. 

Dizo Watch R
  • 2/6

Dizo Watch R की कीमत 

Dizo Watch R को क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच की सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 जनवरी से शुरू होगी. इसे 3,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेचा जाएगा. 

Dizo Watch R
  • 3/6

Dizo Watch R के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टवॉच में 1.3-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 360x360 का है. ये ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दिया गया है. इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. 

Advertisement
Dizo Watch R
  • 4/6

Dizo Watch R स्मार्टवॉच Android 5.0 और उसके ऊपर के वर्जन के साथ कॉम्पेटिबल है.  Dizo Watch R वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन और 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी 280mAh बैटरी सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक चलती है. 

Dizo Buds Z Pro
  • 5/6

Dizo Buds Z Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

Dizo Buds Z Pro ऑरेंज ब्लैक और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 2999 रुपये रखी गई है, इसे फ्लिपकार्ट से 13 जनवरी से 2299 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

Dizo Buds Z Pro
  • 6/6

Dizo Buds Z Pro नेचुरल डिजाइन और Active Noise Cancellation (ANC) के साथ आता है. इसमें Bass Boost+ टेक्नोलॉजी और 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक चलती है.

Advertisement
Advertisement