scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus ने अपने स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स की वॉरंटी बढ़ाने का ऐलान किया

OnePlus 8T
  • 1/6

कोरोना की वजह से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस वजह से कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की वारंटी बढ़ा रही है. अब इसमें स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने कहा है ये अपने प्रोडक्ट्स की वारंटी 30 जून तक बढ़ा रही है.
 

OnePlus 8T
  • 2/6

OnePlus ने उन सभी प्रोडक्ट्स की वारंटी बढ़ाने का ऐलान किया है जिनकी वारंटी 1 अप्रैल से लेकर 29 जून के बीच खत्म हो रही है. इस फैसले को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए लिया गया. OnePlus ने पिछले साल भी ऐसी स्थिति होने पर वारंटी बढ़ाने का ऐलान किया था. 
 

OnePlus 9 Series
  • 3/6

OnePlus ने कहा है ये अपने कस्टमर्स को इसको लेकर अपेडट करेगा अगर इसकी पॉलिसी या ऑपरेशन में कोई चेंज किया जाता है. वारंटी बढ़ाने की घोषणा OnePlus Community forum पर एक पोस्ट के जरिए की गई. 
 

Advertisement
OnePlus mobile
  • 4/6

पोस्ट में कहा गया OnePlus सपोर्ट टीम अपने कर्मचारियों, कस्टमर्स, कम्युनिटी मेंबर्स और पार्टनर्स को ध्यान में रखते हुए अपने सभी प्रोडक्ट्स की वारंटी 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है. इसमें उन डिवाइस को शामिल किया जाएगा जिनके प्रोडक्ट की वारंटी 1 अप्रैल से 29 जून के बीच खत्म हो रही है. 

OnePlus mobile
  • 5/6

OnePlus ने ये भी कहा सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करने की वजह स किसी-किसी जगह पर प्रोडक्ट को डिलीवरी करने में देर हो सकती है. OnePlus ने ये भी बताया सर्विस सेंटर को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. एक बार कंडीशन ठीक होने पर इसे फिर से ओपन कर दिया जाएगा. 
 

OnePlus Nord
  • 6/6

OnePlus के पास के सर्विस सेंटर को खोजने के लिए आपको OnePlus सपोर्ट वेबसाइट पर जाना होगा. इससे पहले भी कई कंपनियां वारंटी बढ़ाने की बात कह चुकी है. कोरोना की वजह से लॉकडाउन को देखते हुए Transsion ने अनाउंस किया था Tecno और Itel फोन्स पर वारंटी 60 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. 

Advertisement
Advertisement