Twitter खरीदने के बाद से Elon Musk इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं. वो माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट्स को लेकर कई बदलाव कर रहे हैं. अब वो एक और एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने अकाउंट को पब्लिक से चेंज करके प्राइवेट कर दिया है.
दरअसल मस्क देखना चाहते हैं कि प्राइवेट अकाउंट के ट्विट्स भी उतने ही विजिबल हैं जितने पब्लिक अकाउंट्स वाले होते हैं. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट बना लिया है.
ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट कल सुबह तक के लिए बनाया गया है. इससे वो देखना चाहते हैं कि यूजर्स पब्लिक से ज्यादा उनके प्राइवेट्स ट्वीट्स को देख पाते हैं या नहीं. इस ट्वीट को अपने फीड में देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि वो काफी खुश है कि वो एलॉन के प्राइवेट सर्किल में है.
जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आप ट्वीट देख पा रहे हैं मतलब आप विश्वास के सर्किल में है. इसको लेकर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं. 44 बिलियन डील के बाद से कंपनी की कई पॉलिसी में बदलाव किए जा रहे हैं.
इस वजह से मस्क की आलोचना भी हो रही है. उन्होंने कंपनी के वर्क फोर्स को भी कम कर दिया है. इसके अलावा यूजर्स के लिए उन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया है. इसके साथ यूजर्स को ब्लू वेरिफाइड बैज भी दिया जा रहा है.