Bluesky को लॉन्च हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन इस वक्त ये प्लेटफॉर्म चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत Elon Musk के X (पहले ट्विटर) से हुई थी. अब X से बहुत से यूजर्स Bluesky पर स्विच कर रहे हैं.
जहां बहुत से लोग Elon Musk के X को छोड़ रहे हैं. वहीं Bluesky पर यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. खासकर डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी सत्ता में वापसी के बाद ये ट्रेंड काफी बढ़ा है. ऐसे में आज के वक्त X का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी Bluesky ही बनता दिख रहा है.
Bluesky की शुरुआत ट्विटर (अब X) के फाउंडर जैक डॉर्सी ने की थी. उन्होंने इसे एक डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के उद्देश्य से शुरू किया था. डिसेंट्रलाइज्ड यानी जिसका कंट्रोल किसी एक के हाथ में ना हो. साल 2021 में उन्होंने Bluesky को एक अलग एंटिटी बना दिया.
उस वक्त Jay Graber को इसका CEO बनाया गया था. हालांकि, साल 2022 में एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया और कंपनी ने Bluesky से सभी संबंधों को खत्म कर दिया. Bluesky ने दो राउंड में 2.3 करोड़ डॉलर की फंडिंग के साथ अपना सफर जारी रखा.
कुछ वक्त बाद ही जैक डॉर्सी भी Bluesky से अलग हो गए. उन्होंने ये कहते हुए खुद को कंपनी से अलग कर लिया कि वे वहीं गलती दोहरा रहे हैं, जो उन्होंने Twitter में रहते हुए की थी. इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत में आप सिर्फ एक इन्वाइट के जरिए ही Bluesky को जॉइन कर सकते थे, लेकिन फरवरी 2024 में इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया.
धीरे-धीरे ये ऐप पॉपुलर होता गया. इस साल अगस्त में ब्राजील ने जब X पर प्रतिबंध लगाया था, तो Bluesky को बड़ा मौका मिल गया. उसके बाद प्लेटफॉर्म को एक दिन में 26 लाख यूजर्स लैटिन अमेरिका में उस वक्त मिले, जब वहां X काम नहीं कर रहा था. प्लेटफॉर्म को अक्टूबर में भी एक दिन में 5 लाख यूजर्स मिले, तब एलॉन मस्क ने X पर नया अपडेट रोलआउट किया था. इस रोलआउट के तहत ब्लॉक्ड यूजर्स भी उन यूजर्स पब्लिक पोस्ट देख सकते थे, जिन्होंने उन्हें ब्लॉक किया है.
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद Bluesky पर यूजर्स की संख्या एक बार फिर बढ़ी है. Similarweb के मुताबिक, X पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दिन 4.23 करोड़ यूजर्स ने विजिट किया और बहुत से लोगों ने इस प्लेटफॉर्म को डिएक्टिवेट भी किया है. लगभग 18 लाख यूजर्स ने 5 नवंबर से 12 नवंबर के बीच इस प्लेटफॉर्म को छोड़ा है.