Elon Musk ने हाल ही में Twitter पर नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम की घोषणा की है. इससे ऑर्गेनाइजेशन और उनमें काम करने वाले कर्मचारियों को ट्विटर पर अलग पहचान मिलेगी. इस वेरिफिकेशन सर्विस को पहले सेलेक्टेड कंपनियों के लिए जारी किया जाएगा. उसके बाद दूसरे यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
वैसी कंपनियां जो वेरिफिकेशन प्रोसेस का अर्ली एक्सेस चाहती हैं वो ऐसा एक फॉर्म भरकर कर सकती है. एलिजिबिल ऑर्गेनाइजेशन को वेटलिस्ट में जोड़ा जाएगा. इस नए वेरिफिकेशन के बारे में कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है.
जब ऑर्गेनाइजेशन वेरिफिकेशन को सब्सक्राइब करते हैं तो वो कितने भी बिजनेस ब्रांड्सया एफिलिएट इंडिविजुअल्स को अकाउंट में ऐड कर सकते हैं. अफिलिएट अकाउंट पर पैरेंट कंपनी का एक मार्क भी दिखाई देगा.
पैरेंट कंपनी की प्रोफाइल फोटो अकाउंट के वेरिफाइड टिक मार्क के आगे दिखेगी. कंपनी ने बताया है कि ट्विटर ब्लू रोलआउट को वो एक ऑर्गेनाइजेशन के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने और ब्रांड को अलग दिखाने के अवसर के तौर पर देख रहे हैं.
पोस्ट में आगे कहा गया है कि ऑर्गेनाइजेशन सब्सक्राइबर उनसे जुड़े अकाउंट्स को ऐड कर सकता है. इससे अकाउंट के ब्लू या गोल्ड चेकमार्क के सामने पैरेंट कंपनी की प्रोफाइल फोटो का स्क्वायर बैज दिखेगा. इससे दूसरे यूजर्स जान पाएंगे कि वो अकाउंट किसी कंपनी से जुड़ा है या नहीं.
नए वेरिफिकेशन प्रोसेस को लेकर बताया गया है कि ऑर्गेनाइजेशन लीडरशिप, ब्रांड्स, सपोर्ट हैंडल्स, कर्मचारी या टीम को एफिलिएट कर सकते हैं.