Zoom एक नया अपडेट जारी कर रही है. इस अपडेट में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा बग्स भी फिक्स किए गए हैं. इसमें नए टूल्स, इमोजी, मैनजमेंट कैपेबिलिटी जूम चैट जैसे कई ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें कॉल हिस्ट्री, वॉयसमेल, रिकॉर्डिंग रिकवरी ऑप्शन भी दिए गए हैं.
एक ब्लॉग पोस्ट में Zoom ने नए आ रहे सभी फीचर्स की जानकारी शेयर की. पॉपुलर वीडियो कॉलिंग ऐप Zoom ने Vanishing Pen Annotation फीचर को भी शेयर किया है. इसका यूज शेयर्ड स्क्रीन पर किसी टेक्सट या ऑब्जेक्ट को हाईलाइट करने के लिए किया जाएगा. इसमें हाईलाइट annotations को अनडू या इरेज करने का ऑप्शन नहीं रहेगा. ये अपने आप हो जाएगा.
जब आप Vanishing Pen से किसी टेक्सट या ऑब्जेक्ट को हाईलाइट करेंगे तो कुछ टाइम के बाद हाईलाइट अपने आप डिलीट हो जाएगा. इससे आप मीटिंग में लोगों पर फोकस कर पाएंगे. आपको बार-बार हाईलाइट को डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Zoom meetings के अलावा ये फीचर Zoom Video Webinars में भी रहेगा. इस फीचर को Windows, macOS और Linux प्लेटफॉर्म पर यूज किया जा सकता है.
Zoom ऐप यूजर्स सीधी लाइन या परफेक्ट शेप्स को क्रिएट कर पाएंगें. इसके लिए उन्हें टैबलेट की जरूरत पड़ेगी. टैबलेट में Whiteboard Auto-शेप्स की मदद से आप इसे यूज कर सकते हैं. इससे ऐप आपके annotations को अपने आप सही शेप में ला देगा.