इंटरनेट का इस्तेमाल देश में काफी तेजी से बढ़ा है. कंपनियां यूजर्स को कई तरह प्लान भी ऑफर करती हैं. कई बार ऑफर में सस्ते प्लान्स भी दिए जाते हैं. अब एक और सस्ता इंटरनेट प्लान लॉन्च किया गया है. इससे यूजर्स केवल 167 रुपये में महीने भर हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि, ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है. इस ब्रॉडबैंड प्लान को Excitel ने पेश किया है. इसे केवल नए यूजर्स के लिए जारी किया गया है. यानी पुराने Excitel कस्टमर्स को इस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा. यहां पर आपको ऑफर की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
जैसा की ऊपर बताया गया है ये प्लान पुराने यूजर्स या दूसरे 200Mbps या 400Mbps वाले प्लान के साथ नहीं दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसके लिए यूजर्स कंपनी को कॉल करके या वेबसाइट पर जाकर नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ध्यान रखने वाली बात है कि आपको 300Mbps वाला ही प्लान लेना है. आपको इसके लिए तीन महीने के लिए 500 रुपये का चार्ज देना होगा. ये लगभग 167 रुपये प्रति महीने आपको पड़ेगा. 3 महीने खत्म होने के बाद आप इस प्लान को जारी रखना चाहते हैं तो आपको प्लान के हिसाब से चार्ज देना होगा.
Excitel के इस प्लान को फिलहाल मुंबई सर्किल में पेश किया गया है. कंपनी ने बताया कि नए प्लान से यूजर्स अफोर्डेबल कीमत पर बेस्ट इंटरनेट एक्सपीरिएंस देने की कोशिश की जा रही है. इससे यूजर्स को हाई-स्पीड FTTH सर्विस इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.