scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Facebook और Instagram पर यूजर्स छिपा सकते हैं लाइक्स, ये है तरीका

Facebook
  • 1/6

सोशल मीडिया जायंट Facebook ने नए फीचर का अनाउंस किया है. अब यूजर्स Instagram और Facebook पर पब्लिक लाइक काउंट को छिपा सकते हैं. इसका मतलब आप को इस बात की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि दूसरे लोगों के पोस्ट पर कितने लाइक्स आ रहे हैं. यानी Instagram और Facebook पर से आप नंबर गेम से ब्रेक लेना चाहते हैं तो वो अब संभव होगा. 
 

Facebook
  • 2/6

इस नए फीचर से आपके पास एक और ऑप्शन दिया गया है. इससे आप फीड के अपने सारे पोस्ट के लाइक काउंट को हाइड कर सकते हैं. आपके पास अपने पोस्ट के लाइक्स को हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा. इससे दूसरे आपके पोस्ट पर कितने लाइक्स मिले ये नहीं देख सकते हैं. 
 

Instagram
  • 3/6

इसको लेकर Facebook ने कहा हम चाहते हैं फोटो और वीडियो शेयर करें बस उसपर ही फोकस करें. यूजर्स कितने लाइक्स मिले इसकी जगह शेयर किए फोटो और वीडियो की क्वालिटी पर फोकस करें.  

 

 

Advertisement
Instagram
  • 4/6

लाइक हाइड करने के ऑप्शन को आप पोस्ट शेयर करने से पहले सेलेक्ट कर सकते हैं. पोस्ट लाइव होने के बाद भी इस फीचर को एक्टिवेट किया जा सकता है. इस फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा.

Instagram
  • 5/6

Instagram ने एक स्टेटमेंट में बताया लाइक काउंट्स को हाइड करने से लोगों पर किसी प्रकार का प्रेशर नहीं होगा. एक्सपर्ट और लोगों ने बताया लाइक काउंट नहीं देखना उनके लिए काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा. कुछ लोग लाइक काउंट से पता लगाते हैं क्या ट्रेंड में चल रहा है. 
 

Instagram
  • 6/6

Facebook से लाइक काउंट को हटाने के फीचर आने की चर्चा काफी दिन से थी. अब कंपनी ने साफ कर दिया आने वाले कुछ दिनों में इस फीचर को सबके लिए जारी कर दिया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement