scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

फेसबुक ने #ResignModi वाले पोस्ट पहले किए ब्लॉक फिर रिस्टोर, कंपनी ने कहा गलती से हुआ

Facebook
  • 1/6

Facebook ने बुधवार को #ResignModi हैशटैग वाले पोस्ट को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था. इन पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिजाइन देने के लिए कहा जा रहा था. ये पोस्ट कुछ समय के लिए सार्वजनिक तौर पर दिखाई देने बंद हो गए थे. हाालांकि, बाद में ये ब्लॉक हट गया और फेसबुक ने कहा कि गलती से ऐसा हुआ था.

 

Facebook
  • 2/6

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक #ResignModi हैशटैग को फेसबुक पर कई घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. बता दें कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत में हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति बनी हुई है और सरकार को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बीते कुछ दिनों से भारत में 3 लाख तक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

Facebook
  • 3/6

बजफीड न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार को फेसबुक ने #ResignModi हैशटैग और टेक्स्ट वाले वाले पूरे पोस्ट को भारत में ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा था  'पोस्ट के कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ हैं.'

Advertisement
Facebook
  • 4/6

बजफीड की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पोस्ट करीब 3 घंटे तक दिखाई देने बंद हो गए थे. हालांकि, जैसे ही इस पर पहली रिपोर्ट सामने आई फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक हटा दिया. हालांकि, US, UK और कनाडा के लोगों को ये पोस्ट सिंपल सर्च से ही दिखाई दे रहे थे.

Facebook
  • 5/6

इस पर फेसबुक स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने कहा  'हमने कुछ समय के लिए इस हैशटैग को गलती से ब्लॉक कर दिया था. न कि हमें भारत सरकार ने ऐसा करने को कहा था और अब पोस्ट को रिस्टोर कर दिया गया है.'

PM Narendra Modi
  • 6/6

आपको बता दें भारत अभी दुनिया के कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 3,645 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3.79 लाख नए केस भी सामने आए हैं. मौत और नए केस का ये आंकड़ा देश में अब तक नहीं देखा गया था. इससे पहले ट्विटर को सरकारी आदेश के बाद लगभग 50 ऐसे पोस्ट को हटाना पड़ा था, जिसमें कोविड-19 की वजह से भारत में बनी मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना की गई थी.

Advertisement
Advertisement