scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Facebook, Insta और WhatsApp यूजर्स सावधान! ये गलती और आपका अकाउंट हैक, कंपनी ने दी चेतावनी

Facebook
  • 1/6

Facebook, Instagram और WhatsApp काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स हैं. इस वजह से इनके यूजर्स हैकर्स के टारगेट पर रहते हैं. अब फिर से यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. हैकर्स यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स चुराने के लिए फिशिंग अटैक कर रहे हैं. 

Facebook
  • 2/6

एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने कम से कम 39,000 फिशिंग वेबसाइट को डिजाइन किया है. ये वेबसाइट आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स शेयर करने के लिए फंसाते हैं. इस डेटा को Meta (पहले फेसबुक) ने ही जारी किया है. 

Facebook
  • 3/6

कंपनी ने इसको लेकर केस भी किया है. कंपनी इन वेबसाइट्स बनाने वाले अनजान लोगों के खिलाफ केस किया है. कंपनी ने रिपोर्ट में बताया है कि इस फिशिंग स्कैम में वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वो Facebook, Messenger, Instagram और WhatsApp के लॉगिन पेज की तरह दिखते हैं.

Advertisement
Facebook
  • 4/6

कंपनी ने बताया स्कैमर्स रिले सर्विस Ngrok का यूज करके लोगों को इन वेबसाइट्स पर रिडायरेक्ट करते हैं. 
इसमें यूजर्स को कहा जाता है इससे वो अपने एक्शन तो हाइड कर सकते हैं. इससे ये फर्जी वेबसाइट्स यूजर्स की ट्रू लोकेशन पता कर लेते हैं. इसके अलावा उन्हें होस्टिंग प्रोवाइडर्स के बारे में भी पता चल जाता है. 

Facebook
  • 5/6

हालांकि, इन अटैकर्स के ओरिजिन टाइम के बारे में जानकारी नहीं मिली लेकिन माना जा रहा है ये मार्च 2021 के बाद तेजी से बढ़े हैं. इसके बाद कंपनी ने रिले सर्विस के साथ फिशिंग वेबसाइट्स पर रिडायरेक्ट करने वाले हजारों URL को सस्पेंड किया. 

Facebook
  • 6/6

कंपनी ने बताया कि वो ये केस इसलिए कर रही है ताकि लोगों की सेफ्टी और प्राइवेसी बनी रहे. इसके अलावा वो उनलोगों एक स्ट्रांग मैसेज भी देना चाहती है जो उनके प्लेटफॉर्म का गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. इस वजह से यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. अपनी लॉगिन आईडी को हमेशा ऑफिशियल साइट पर ही यूज करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. 

Advertisement
Advertisement