scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

फेसबुक ने भारत में लॉन्च किया Covid 19 अनाउंसमेंट टूल, ये होंगे फायदे

Facebook Covid 19 announcement
  • 1/6

Facebook ने भारत में कोरोना वायरस (Covid 19) अनाउंसमेंट टूल लॉन्च किया है. इस टूल के जरिए भारत के राज्य अपने लोगों के साथ फेसबुक के जरिए कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स शेयर कर सकेंगे. फेसबुक ने इसके लिए 33 राज्यों के साथ करार किया है. 

Facebook Covid 19 announcement
  • 2/6

फेसबुक ने कहा है कि जब भी किसी राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के पेज पर Covid-19 से जुड़ा कोई पोस्ट किया जाएगा तो ऐसे में फेसबुक इस पोस्ट को ज्यादा रीच देने में मदद करेगा. फेसबुक हेल्थ डिपार्टमेंट वाले पोस्ट को अपने प्लैटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा. 

Facebook Covid 19 announcement
  • 3/6

फेसबुक के मुताबिक प्राभावित एरिया को लोगों को फेसबुक नोटिफिकेशन के जरिए हेल्थ डिपार्टमेंट का अपडेट देगा. दरअसल इसके जरिए लोगों तक सरकार द्वारा शेयर किए जा रहे आंकड़े और जानकारिया पहुंचेंगी. इसमें वैक्सीनेशन से लेकर, इलाज और हर दिन के आंकड़े भी शामिल होंगे. 

Advertisement
Facebook Covid 19 announcement
  • 4/6

फेसबुक ने कहा है कि Covid 19 अनाउंसमेंट्स को हेल्पलाइन्स, हॉस्पिटल अपडेट्स, बेड्स की उपलब्धता से जुड़े पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए भी यूज किया जाएगा. ऑक्सीजन, ICU और नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन की भी जानकारी इससे जरिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी. 

Facebook Covid 19 announcement
  • 5/6

फेसबुक को उम्मीद है कि कंपनी के इस एफर्ट से कोरोना वायरस महामारी के दौरान पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी को मदद मिलेगी. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने ये फीचर अमेरिका में लॉन्च किया था. अमेरिका के बाद भारत दूसरा मुल्क है जहां कंपनी ये फीचर जारी कर रही है. 

Facebook Covid 19 announcement
  • 6/6

Twitter ने पिछले महीने ही कोरना वायरस महामारी में लोगों की मदद के लिए एडवांस्ड सर्च फीचर का ऐलान किया था. ट्विटर ने भारत को 15 मिलियन डॉलर की मदद देने की भी बात कही है. हालांकि फेसबुक की तरफ से भारत को कोरोना वायरस को लेकर कोई फइनांशियल मदद नहीं मिली है. 

Advertisement
Advertisement