Facebook Inc ने Ray-Ban के साथ पार्टनरशिप करके अपना पहला स्मार्ट ग्लासेज Ray-Ban Stories को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है इस डिवाइस से यूजर्स का फोटो-वीडियो कैप्चर करने, गाने सुनने और फोन कॉल करने का अंदाज बदल जाएगा.
इस ग्लासेज को Ray-Ban मेकर EssilorLuxottica के साथ मिलकर बनाया गया है. इसे पहने वाले गाने सुन सकते हैं, फोटो लेकर उसे Facebook के ऐप पर शेयर भी कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि Ray-Ban Stories की कीमत 299 डॉलर से शुरू होती है.
Ray-Ban Stories में 5MP का डुअल इंटीग्रेटेड कैमरा दिया गया है. इससे फोटो लिया जा सकता है और 30 सेकेंड तक वीडियो बनाया जा सकता है. इसके लिए कैप्चर बटन या हैंड्स-फ्री Facebook Assistant वॉयस कमांड्स का यूज किया जा सकता है.
इसमें हार्ड वायर्ड LED लाइट्स दिए गए हैं. इससे पास के लोगों को पता चल जाएगा आप जब फोटो और वीडियो ले रहे होंगे. इसमें बिल्ट-इन ओपन-ईयर स्पीकर्स दिए गए हैं. थ्री-माइक्रोफोन कॉल्स और वीडियो के ऑडियो रीच वॉयस और साउंड ट्रांसमिशन को बेहतर बना देता है.
Ray-Ban Stories को नए फेसबुक व्यू ऐप से पेयर किया जा सकता है. Facebook View ऐप आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को कंटेंट को इम्पोर्ट, एडिट और शेयर स्मार्ट ग्लासेज से इंस्टा, फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर पर कर सकते हैं.