scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp ने एक महीने में ही बंद किए लाखों अकाउंट्स, आपका मोबाइल नंबर भी तो नहीं शामिल?

WhatsApp
  • 1/6

Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने फिर से लाखों अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी ने इसको लेकर रिपोर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि एक महीने में 2,328,000 बैन किए गए हैं. 

WhatsApp
  • 2/6

इन WhatsApp अकाउंट्स को 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच बंद किया गया है. इनमें से 1,008,000 भारतीय वॉट्सऐप अकाउंट्स को प्रो-एक्टिवली बैन किया गया. आपको बता दें कि +91 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर को भारतीय अकाउंट्स कहा जाता है. 

WhatsApp
  • 3/6

रिपोर्ट में बताया गया है कि मैसेजिंग ऐप को अगस्त महीने में 598 शिकायतें मिली थी. जिनमें से 27 अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया. यहां पर एक्शन लेने का मतलब रिपोर्ट के आधार पर कंपनी की कार्रवाई करने से है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

यानी इन अकाउंट्स को या तो बैन किया गया या बैन अकाउंट को रिस्टोर किया गया. कंपनी ने लगभग इतने ही अकाउंट्स को जुलाई महीने में भी बैन किया था. इन अकाउंट्स को IT Rules 2021 के तहत बैन किया गया है. 

WhatsApp
  • 5/6

इन रूल के तहत डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जिनके पास 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं उन्हें हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होती है. इन अकाउंट्स को यूजर्स की सेफ्टी ध्यान में रखते हुए बैन किया जाता है. 

WhatsApp
  • 6/6

ना करें ये गलतियां:-

--स्पैम वाले मैसेज वॉट्सऐप पर भेजने से बचें.

--किसी को भी परेशान करने वाले मैसेज ना भेजें. 

--अश्लील या गैर-कानूनी कंटेंट शेयर ना करें.

--वार्निंग मिलने के बाद भी गलती को ना दोहराएं.

Advertisement
Advertisement