Apple का नया iOS 14.5 अपडेट iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. इस अपडेट के साथ App Tracking Transparency फीचर को भी कई यूजर्स के लिए जारी किया गया है. App Tracking Transparency फीचर काफी विवाद में रहा है. इसकी वजह है ये कई डेवलपर्स के साथ फिट नहीं बैठता है.
इसमें सबसे बड़ा नाम Facebook का है. Facebook अपने iOS ऐप में एक यूजर्स को एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दे रहा है. इस पॉप-अप नॉटिफिकेशन में यूजर्स को ट्रैकिंग फीचर अलाउ करने को कहा जा रहा है.
Facebook के तरफ से ये भी कहा जा रहा है ट्रैकिंग फीचर की वजह से ही Facebook को फ्री रखने में मदद मिलती है. ये पॉप-अप iOS 14.5 अपडेट वाले iPhone यूजर्स को दिया जा रहा है. ये पॉप-अप Facebook और Instagram ऐप पर अचानक से दिया जा रहा है.
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है Facebook यूजर्स को लगातार याद दिला रहा है वो Facebook यूज करने के लिए पे नहीं करते हैं. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बिना किसी फी या चार्ज के ऐक्सेस करते हैं. इस वजह से उन्हें ट्रैकिंग फीचर को एनेबल करना चाहिए. टेक्नोलॉजी रिसर्चर Ashkan Soltani ने सबसे पहले इसको प्वाइंट किया था. उन्होंने कहा फेसबुक इस तरह डराने वाले हथकंडे अपना रहा है. ये गलत है.
Facebook इन पॉप-अप नोटिस को educational screens बताता है. वो अपने यूजर्स को बताएगा किस तरह इन डेटा का यूज पर्सनलाइज्ड ऐड के रूप में किया जाता है. Apple का App Tracking Transparency फीचर यूजर को कंट्रोल देता है वो किसी ऐप को उनका डेटा ट्रैक करने की परमिशन देते हैं या नहीं. परमिशन नहीं देने से ऐप यूजर्स के ऑनलाइन और iPhone एक्टिविटी के डेटा को ट्रैक नहीं कर पाता है. इस वजह से ऐप पर्सनलाइज्ड ऐड यूजर्स को नहीं दिखा पाता है.
Facebook इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रहा है. Facebook यूजर्स के डेटा ट्रैक करनेवाले टॉप ऐप्स में शामिल है. इस वजह से ये इसके खिलाफ है. ऐपल के इस फीचर से अगर कोई ऐप किसी तरह यूजर्स के डेटा को कलेक्ट करने की कोशिश करता है तो उस पर पेनल्टी लगाया जाएगा. ऐपल के खुद के ऐप्स भी इन प्राइवेसी गाइडलाइन्स फॉलो करते हैं.