सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने अपने नए फीचर को जारी कर दिया है. Facebook ने Live Audio Rooms and Podcast फीचर को जारी किया है. कई लाइव ऑडियो ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं. इसमें अब Facebook भी शामिल हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार Clubhouse के पॉपुलर होते ही Facebook सीईओ Mark Zuckerberg लाइव ऑडियो रूम्स फीचर पर काम कर रहे थे. अभी Clubhouse, ट्विटर की ओर से जारी Spaces और Spotify की ओर से जारी Greenroom पॉपुलर लाइव ऑडियो प्लेटफॉर्म्स हैं.
Facebook के Live Audio Rooms and Podcast फीचर को फिलहाल सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा ये सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका से बाहर रहने वाले यूजर्स को इस फीचर के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.
शुरूआत में Facebook Live Audio Rooms को क्रिएट करने का ऑप्शन सिर्फ पब्लिक फिगर और सेलेक्टेड फेसबुक ग्रुप्स को दे रहा है. इसको लेकर फेसबुक ने एक ब्लॉग में जानकारी दी है. फेसबुक ने कहा है आने वाले टाइम में ये फीचर दूसरे यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा.
Clubhouse और Twitter Spaces पर कोई भी लाइव ऑडियो सेशन को होस्ट कर सकते हैं. Facebook के इस फीचर में इसकी कमी है. फिलहाल ये सिर्फ पब्लिक फिगर के लिए जारी किया गया है. यूजर्स पब्लिक फिगर के साथ डिस्कशन में हिस्सा ले सकते हैं.
Facebook के Live Audio Rooms में 50 लोग स्पीकर्स बन सकते हैं. जबकि सुनने वालों की कोई लिमिट नहीं है. स्पेसिफिक फेसबुक ग्रुप्स भी लाइव ऑडियो को होस्ट कर सकते हैं. इसका पूरा कंट्रोल एडमिन के पास रहेगा कि लाइव ऑडियो रूम को होस्ट करने की परमिशन वो किसे देता है. ये फीचर सबके लिए कब तक जारी होगा ये देखने वाली बात होगी.