Facebook यूजर्स के शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसने हाल ही में Shops फीचर को WhatsApp और Facebook Marketplace के लिए जारी किया था. इस फीचर को अब फोटो शेयरिंग ऐप Instagram के लिए भी जारी करने की घोषणा कंपनी ने की है.
इस नए Shops फीचर से Instagram में विजुअल सर्च से शॉपिंग की जा सकती है. इसको लेकर कंपनी ने ब्लॉग में जानकारी दी है. इस विजुअल सर्च फीचर से Instagram यूजर्स रिलेवेंट प्रोडक्ट्स को प्लेटफॉम पर Augmented Reality (AR) की मदद से सर्च कर सकेंगे.
ब्लॉग में कहा गया है हमलोग augmented रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट में इनवेस्ट कर रहे हैं. ये ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फाउंडेशन बनेगा. Instagram के नए विजुअल डिस्कवरी टूल्स की मदद से शॉपर्स नए प्रोडक्ट्स को खोज पाएंगे.
इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए वो किसी पसंद आने वाले ड्रेस की फोटो ले सकते हैं या जो ड्रेस उनको पसंद है उस फोटो पर टैप करके उसे सर्च कर सकते हैं. AR ट्राई एक्सपीरियंस से यूजर ड्रेस के फिट को चेक कर सकता है.
AR एक्सपीरियंस से लोग जो प्रोडक्ट खरीदेंगे उसको पहले विजुअलाइज कर सकेंगे. इसके बारे में कंपनी ने ब्लॉग में डिटेल्स में लिखा है. Instagram पर शॉपिंग विजुअल डिस्कवरी से शुरू होती है. एक यूजर ऐप को स्क्रॉल करता है और एक प्रोडक्ट देखता है. उसके बाद वो उसे खरीदने की सोचता है.