इस दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स काफी जरूरी हो गए हैं. इसका गलत फायदा उठाने की ताक में स्कैमर्स भी रहते हैं. इस वजह से देश में ऑनलाइन स्कैम्स काफी बढ़ गए हैं. हैकर्स लोगों की पर्सनल डिटेल्स और पैसे को ऑनलाइन चुराने की कोशिश में रहते हैं. अब कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के नाम पर एक नया स्कैम हो रहा है.
BGR की एक रिपोर्ट के अनुसार इस नए ऑनलाइन स्कैम में दावा किया जा रहा है CoWinHelp ऐप से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग COVID-19 वैक्सीन बुक कर सकते हैं. ये फेक मैसेज +919126874440 फोन नंबर से यूजर्स को सेंड किए जा रहे हैं.
आप सबसे पहले नोटिस करें ऐसे मैसेज भारत सरकार की ओर से भेजे जाएंगे. किसी रैंडम नोबाइल नंबर से ऐसे मैसेज नहीं सेंड किए जाते हैं. इस वजह से ये मैसेज पहली नजर में ही संदेहपूर्ण लगता है.
आगे आप देखेंगे इस टेक्सट मैसेज में कई गलतियां हैं. मैसेज में लिखा है वैक्सीन के लिए अभी रजिस्टर करें. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग CoWiHelp ऐप की मदद से वैक्सीन बुक करें. नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें.
मैसेज में वैक्सीन गलत लिखा हुआ है. इसके अलावा इसमें CoWiHelp ऐप के बारे में बताया गया है जो ऐप ऑफिशियली अभी तक बना भी नहीं है. ये ऐप ना तो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ना ही ऐप स्टोर पर. सरकार भी साफ कर चुकी है CoWiHelp पोर्टल या वेबसाइट से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक किया जा सकता है.